पति के साथ उर्मिला मातोंडकर
मुंबई: उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी की थी। शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर में शादी खत्म करने का फैसला ले लिया है। तलाक के लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उर्मिला मातोंडकर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद उर्मिला मातोंडकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने पति से अलग होने का यह फैसला क्यों किया है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर ने शादी खत्म करने का फैसला किया और कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। लेकिन अलग होने के कारण पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जूनियर एनटीआर के घर रखा गया था आलिया-रणबीर की बेटी का नाम
मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी के समय उर्मिला मातोंडकर सुर्खियों में थीं। दरअसल दोनों का धर्म अलग होने की वजह से इस शादी पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। इतना ही नहीं मोहसिन अख्तर मीर और उर्मिला मातोंडकर की उम्र में बड़ा फासला भी था, ऐक्ट्रेस अपने पति से 10 साल बड़ी हैं।
कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर
मोहसिन अख्तर की अगर बात करें तो मोहसिन अख्तर एक बिजनेसमैन हैं। जो कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। उर्मिला मातोंडकर की मुलाकात मोहसिन से साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों अमृतसर के गोल्डन टेंपल घूमने गए और उसके बाद दोनों के शादी की खबर सामने आई थी।