मोहसिन अख्तर मीर के साथ उर्मिला मातोंडकर की इंस्टा पोस्ट
मुंबई: मोहसिन अख्तर मीर के साथ उर्मिला मातोंडकर के शादी तोड़ने के फैसले को सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफ मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उर्मिला मातोंडकर को तलाक का ऐलान करने के लिए बधाई देते हुए नजर आए हैं। उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया। शादी के 8 साल बाद उन्होंने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
उर्मिला मातोंडकर के तलाक के ऐलान की खबर जैसे ही सामने आई, लोग हैरान रह गए। दरअसल शादी को 8 साल ही हुआ है और ऐसे में एक्ट्रेस की तरफ से तलाक का ऐलान किया गया। साल 2016 में मोहसिन अख्तर मीर के साथ उर्मिला मातोंडकर ने शादी कर के भी सभी को चौंका दिया था। अब तलाक का ऐलान पर भी लोग हैरान हैं।
ये भी पढ़ें- उर्मिला मातोंडकर के तलाक की क्या है वजह
उर्मिला मातोंडकर को तलाक के एलान पर मिल रही बधाई
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उर्मिला मातोंडकर के ऑफिशियल हैंडल पर उनकी ढेर सारी तस्वीरें हैं और लगभग सभी पोस्ट पर ताजा कमेंट देखने को मिल रहे हैं। लेकिन उर्मिला मातोंडकर ने 64 हफ्ते पहले मोहसिन अख्तर मीर के साथ जो तस्वीर साझा की थी, उस पर सबसे ज्यादा ताजा कॉमेंट्स देखने को मिल रहा है। इसी पोस्ट में आए कमेंट्स में उर्मिला को तलाक के एलान पर बधाई मिली है।
यूजर ने लिखा है कि कंग्रॅजुलेशन फॉर योर डायवोर्स
तस्वीर में मोहसिन अख्तर अमीर ब्लैक कलर का शर्ट जिस पर वाइट कलर की डिजाइन बनी हुई है पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उर्मिला मातोंडकर सफेद कपड़े में नजर आ रही हैं। और उन्होंने कान में लड़ी वाली डायमंड की ईयर रिंग पहन रखी है। कमेंट में आप देख सकते हैं कि यहां उर्मिला मातोंडकर को तलाक के ऐलान के लिए बधाई देते हुए लोग नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- काँग्रॅजुलेशन फॉर योर डायवोर्स, तुम बच गई फ्रॉम एंडिंग इन फ्रिज ! एक अन्य यूज़र ने लिखा है- जस्टिस फॉर नेहा, जस्टिस फॉर श्रद्धा, जस्टिस फॉर यशश्री, हिंदू लाइफ मैटर्स। कमेंट सेक्शन में ताजा कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं जबकि यह पोस्ट 64 हफ्ते पहले की है।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उर्मिला मातोंडकर को मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी तोड़ने के ऐलान के लिए बधाई मिल रही है। आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने 24 मार्च 2024 को अपने फैसले से सभी को चौंका दिया था। उर्मिला मातोंडकर के प्रशंसक उनके फैसले से हैरान नजर आए थे।