मुंबई: उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन अब उर्मिला मातोंडकर की तरफ से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की गई है। इसके बाद लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं है। अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर उर्मिला मातोंडकर ने शादी को तोड़ने का फैसला क्यों किया है।
24 मार्च 2024 देर शाम यह खबर सामने आई उर्मिला मातोंडकर मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रही हैं। एक्ट्रेस ने तलाक का फैसला लिया है जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से तलाक के कारण को नहीं बताया गया है। लेकिन उर्मिला मातोंडकर के प्रशंसक उनके इस फैसले से चिंतित हैं और वह जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस तलाक का कदम क्यों उठा रही हैं।
ये भी पढ़ें- रेखा के नए लुक के आगे फीका पड़ा ऐश्वर्या का पेरिस वाला लुक
सोशल मीडिया पर मोहसिन अख्तर मीर और उर्मिला मातोंडकर के तलाक को लेकर खूब चर्चा हो रही है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि शादी के 8 साल के बाद भी उर्मिला मातोंडकर के मां ना बन पाने की वजह से उर्मिला और मोहसिन के बीच मतभेद पैदा हुआ है और इस वजह से दोनों ने अपनी राह अलग करने का फैसला किया है।
कुछ समय पहले उर्मिला मातोंडकर ने खुद यह बताया था की शादी के 8 साल बाद भी वह मां क्यों नहीं बन पाई हैं, एक इंटरव्यू के दौरान उर्मिला मातोंडकर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया था हर महिला के लिए मां बनना जरूरी नहीं है। उर्मिला मातोंडकर ने बच्चा गोद लेने की बात पर हां और नहीं दोनों बातें कही थी। यह भी कहा था कि अगर होना होगा तो होगा मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं। हर महिला के लिए जरूरी नहीं है कि वह मां बने। मदरहुड के लिए एक सही वजह होनी चाहिए। इस दौरान उर्मिला मातोंडकर ने यह भी बताया था कि उन्हें बच्चे पसंद है, लेकिन कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें प्यार की जरूरत है, यह जरूरी नहीं है कि वह बच्चा आप ही पैदा करें।
सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन आखिरकार उर्मिला मातोंडकर का मोहसिन से तलाक लेने का कारण क्या है, इसके बारे में कोई औपचारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस पूरे मामले पर मोहसिन अख्तर मीर की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में उनके रिएक्शन का भी इंतजार है।