मुंबई: फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता बॉक्स ऑफिस पर मिसाल बन गई है। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया की फिल्म स्त्री के लिए कलाकारों का चुनाव किस तरह से किया गया था। अमर कौशिक ने कास्टिंग प्रोसेस का दिलचस्प किस्सा सुनाया है। आइए जानते हैं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को विकी और स्त्री के रोल में कैसे चुना गया।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में अमर कौशिक के साथ हुई बातचीत का हिस्सा पब्लिश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अमर कौशिक ने बताया कि उन्होंने राजकुमार राव को फिल्म चोर निकल कर भागा के लिए कास्ट करने की बात पहले से सोच राखी थी। लेकिन इसी बीच उन्हें ऐसा लगा कि स्त्री में विक्की का किरदार निभाने के लिए भी वही सबसे सही कलाकार होंगे और इसी तरह से उनका चुनाव हुआ।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘स्वयंभू’ के लिए घुड़सवारी, तीरंदाजी और पार्कौर की ट्रेनिंग ले रही हैं संयुक्ता
इंटरव्यू के दौरान अमर कौशिक नहीं बताया कि विकी के किरदार के लिए तीन कलाकारों पर बात चल रही थी, लेकिन फाइनल राजकुमार राव को ही किया गया। इतना ही नहीं पंकज त्रिपाठी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु के किरदार में पंकज त्रिपाठी का ही नाम सबसे पहले रखा गया था और उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़ें रोल के लिए हां कर दिया था।
दिनेश विजान ने दिया था श्रद्धा कपूर का सुझाव
श्रद्धा कपूर को स्त्री फिल्म में कास्ट करने के लिए दिनेश विजान ने अमर कौशिक को आईडिया दिया था उन्होंने बताया कि श्रद्धा कपूर के साथ उनके मुलाकात एक फ्लाइट के दौरान हुई थी और स्त्री के किरदार को लेकर उन्होंने उनसे बात कर ली है।
अभिषेक बनर्जी पहले कास्टिंग डायरेक्टर हुआ करते थे लेकिन कौशिक को हमेशा से ही लगता था कि वह पर्दे पर अच्छा अभिनय कर पाएंगे। अभिषेक बनर्जी से अमर कौशिक ने वादा किया था कि वह जब भी फिल्म बनाएंगे उसमें वह उन्हें रोल जरूर देंगे तो इसी तरह जाना के किरदार का चुनाव किया गया।