मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया
अभिनेता ने खुलासा किया कि भूमिका को अस्वीकार करने के चतुर्वेदी के फैसले के कारण कास्टिंग सर्कल के भीतर कुछ नकारात्मक परिणाम सामने आए। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मुझे कास्टिंग से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। ये कह कर ब्लैकलिस्ट कर दिया कि ये तो पागल लड़का है। मैं मुख्य कास्टिंग सर्किट में बदनाम हो गया था कि ये सेलेक्ट हो के ना बोल देता है। उनका व्यवहार ऐसा था जैसे है कौन भाई तू? अहंकारी है, अहंकारी है।