फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है। शाहरुख खान की महानता की चर्चा की जाती है, लेकिन शाहरुख खान ऐसे ही महान नहीं बने हैं, यह कहना है विक्की कौशल का, क्योंकि विक्की कौशल के सामने शाहरुख खान ने वह मिसाल पेश की जिसकी वजह से विक्की उनके मुरीद हो गए। विक्की ने बताया कि शाहरुख खान ने खुद एक बार उनसे माफी मांगी थी और यह भी बताया की शाहरुख खान की उस बात ने विक्की कौशल का दिल जीत लिया।
कॉफी विद करण शो में कियारा आडवाणी के साथ पहुंची विक्की कौशल ने शाहरुख खान से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया था और यह बताया था कि फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के वक्त शाहरुख खान को किसी अर्जेंट काम की वजह से दिल्ली जाना पड़ा और उस वक्त विक्की कौशल को शाहरुख खान के बॉडी डबल के साथ शूटिंग को कंप्लीट करना था, लेकिन शाहरुख खान को यह बात अच्छी नहीं लगी कि उनकी गैर मौजूदगी में विक्की कौशल को उनके बॉडी डबल के साथ शूट कंप्लीट करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने क्रिप्टिक नोट से दी अर्जुन कपूर को नसीहत
विक्की कौशल ने आगे बताया कि उसके बाद शाहरुख खान ने दिल्ली से उन्हें मैसेज किया और माफी मांगी और यह भी बताया कि वापस लौटने के बाद वह उस सीन को खुद पूरा करेंगे। क्योंकि उन्हें इस बात से शर्मिंदगी महसूस हो रही थी कि वह शूटिंग के वक्त वहां मौजूद नहीं थे। काम को लेकर शाहरुख खान का यह जज्बा विक्की कौशल का दिल जीतने के लिए काफी था।
हालांकि शाहरुख खान को विक्की कौशल ने बताया की शूटिंग अच्छे से कंपलीट हुई है और फिल्म के डायरेक्टर भी सीन से खुश हैं ऐसे में सीन वापस करने की जरूरत नहीं है, लेकिन शाहरुख खान ने उस सीन को दोबारा शूट किया। काम के प्रति उनके जज्बे और जुनून को देखकर विक्की कौशल को बड़ी सीख मिली।
विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ इस समय चर्चा में है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से विक्की कौशल की अभिनय की तारीफ दर्शक कर रहे हैं। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म की अगर बात करें तो वह ‘छावा’ फिल्म में नजर आएंगे। जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ अहम भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।