लॉरेंस बिश्नोई का भाई बनकर सलमान को धमकाने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बाबा सिद्दीकी की हत्या उन्हें मिली वाय श्रेणी की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है और यही कारण है कि अब सलमान खान के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने साफ तौर पर अपनी धमकी में कहा है कि सलमान खान और उनके करीबियों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में सलमान खान को मिली वाय + श्रेणी की सुरक्षा में एक और घेरा बढ़ाया गया है। इतना ही नहीं वह जहां भी जाने वाले हैं उससे पहले उसे इलाके की जांच पुलिस करेगी। उनके पनवेल वाले फार्म हाउस और मुंबई वाले घर के पास नाकाबंदी की व्यवस्था की जाने वाली है।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से उनका परिवार और सलमान खान भी गहरे सदमे में हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत ने सियासी भूचाल मचा दिया है, क्योंकि उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी ऐसे में दिनदहाड़े उनकी गोली मारकर हत्या करना सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाता है। सलमान खान की भी सुरक्षा वाय प्लस श्रेणी की है और सलमान खान की सुरक्षा में भी बीते दिनों कई बार चूक का मामला सामने आया है। अब सुरक्षा एजेंसियों ने सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- सिटाडेल: हनी बनी का जबरदस्त ट्रेलर जारी, खतरे को कम…
सलमान खान की सुरक्षा में एक और घेरा बढ़ाए जाने की बात की जा रही है। इतना ही नहीं सलमान खान की सुरक्षा मुख्यमंत्री को मिल रही सुरक्षा के स्तर के आसपास होगी। जिस तरह से मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कहीं पहुंचने के पहले वहां पुलिस जांच करती है, इस तरह की सुरक्षा अब सलमान खान को भी उपलब्ध होगी। इस तरह की बात निकाल कर सामने आ रही है।
सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ाए जा रहे घेरे में जो पुलिसकर्मी तैनात होंगे वह पूरी तरह से आर्म प्रशिक्षित पुलिसकर्मी होंगे जो किसी भी समय मुश्किल स्थिति से निपटने में सक्षम होंगे। इतना ही नहीं सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी को भी और टाइट किया गया है, इस तरह की खबर भी सामने आ रही है। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों की खूब मट्टीपलीद हुई है इसलिए सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा करने का फैसला किया गया है।