गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए दे डाली सलमान खान के पिता को धमकी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर पर फायरिंग हुई और अब बीती रात सलमान खान के काफिले का पीछा करते हुए एक युवक बाइक पर सवार होकर उनके करीब तक पहुंच गया। वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी मिली। वाई श्रेणी की सिक्योरिटी मिलने के बाद भी सलमान खान और उनके परिवार के साथ इस तरह की घटनाएं उनको मिली सुरक्षा को लेकर की चिंता को बढ़ा रही है।
सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा में हुई चूक के दो बड़े मामले सामने आए हैं और यह दोनों मामले एक ही दिन में हुए। 18 सितंबर की सुबह को सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी मिली। वहीं 18 सितंबर की रात को सलमान खान के काफिले में एक बाइक सवार घुस गया जो सलमान खान की कार के करीब तक पहुंच गया था। इन दोनों ही मामले को लेकर अब तेजी से चर्चा हो रही है कि सेलिब्रिटी का ये हाल है तो आम जनता का क्या होगा।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना का टॉप सीक्रेट, मोतियों जैसी मुस्कान के लिए इस मंजन
दरअसल सलमान खान और उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से न सिर्फ धमकी मिली है बल्कि उनके घर पर हमले का प्रयास भी किया गया। इसके बाद राज्य सरकार की तरफ से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके अलावा सलमान खान की खुद अपनी टीम भी है, जो सुरक्षा का जिम्मा संभालती है, शेरा उस टीम को लीड करते हैं। चाक चौबंद सुरक्षा में आखिर बार-बार सेंध की खबर सामने कैसे आ रही है।
गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए दी धमकी
सलीम खान को धमकी मिलने वाले मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। बुर्के में जिस महिला ने सलीम खान को धमकी दी थी उसके साथ स्कूटर पर उस वक्त एक युवक भी मौजूद था एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए सलमान खान के पिता को धमकी दी थी।
सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक में भी गिरफ्तारी की गई है। मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सलमान खान का काफिला महबूब स्टूडियो के पास से गुजर रहा था, तभी एक बाइक सवार काफिले में घुसा और सलमान खान की कार तक पहुंच गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे दूर जाने के लिए कहा लेकिन युवक ने उनका कहना नहीं माना, युवक का बाइक चलाने का तरीका भी खतरनाक था।