Sajid Nadiadwala Announces Kick 2 From The Sets Of Sikandar Shares Salman Khan Photo
सिकंदर के सेट से साजिद नाडियाडवाला ने किया ‘किक 2’ का ऐलान, शेयर की सलमान खान की तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच फिल्म निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो शेयर की है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच फिल्म निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो शेयर की है। फोटो के कैप्शन में साजिद नाडियाडवाला ने ऐसी बात लिखी है कि सलमान खान फैंस खुशी से नाचने लगे हैं।
साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर के सेट से फोटो शेयर की है। फोटो में सलमान खान दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ नाडियाडवाला ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किक 2 का ऐलान किया है। पोस्ट में एक खास कैप्शन भी लिखा है कि यह एक शानदार किक 2 फोटो शूट था सिकंदर। फ्रॉम ग्रैंड। साजिद नाडियाडवाला। इस फोटो को देख कर फैंस सरप्राइस हो गए हैं।
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में किक के साथ धूम मचाई, जो साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। किक एक बड़ी हिट साबित हुई, दर्शकों ने इसे खूब सराहा, और यह सलमान खान की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी, जिससे यह 2014 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनकर सामने आई।
अब एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है क्योंकि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान किक 2 के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा, वो ईद 2025 पर भी धमाका करने वाले हैं सिकंदर के साथ, जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है और एआर मुरुगडोस इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में होंगे। सिकंदर में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनके साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी।
रश्मिका और सलमान खान की यह जोड़ी निश्चित ही दर्शकों को एक नया और दिलचस्प अनुभव प्रदान करेगी, जिससे ‘सिकंदर’ को लेकर उत्साह का ग्राफ ऊंचा हो गया है। बता दें कि सलमान खान सिकंदर में डबल रोल में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स को टाल दिया है और सिर्फ सिकंदर फिल्म पर फोकस कर रहे हैं। सलमान खान सिकंदर की शूटिंग में कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहते हैं।