मुंबई: बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री रिमी सेन अपना जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री फिलहाल गुमनामी में जीवन बिता रही हैं। रिमी सेन ने फिल्म ‘हंगामा’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह ‘बागबान’, ‘धूम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्म में नजर आई। लेकिन उनका फिल्मी करियर इस समय ठप पड़ा हुआ है।
रिमी सेन का असली नाम शुभोमित्रा सेन है। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। रिमी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी और बचपन में उन्होंने एक बंगाली फिल्म में काम किया था जिसका नाम दामू था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई पहुंची। यहां मॉडलिंग करने लगी और मॉडलिंग में खूब नाम कमाया। उसके बाद उनकी बॉलीवुड में एंट्री ‘हंगामा’ फिल्म से हुई और उसके बाद एक्ट्रेस एक के बाद एक बड़ी हिट फिल्मों में नजर आई।
ये भी पढ़ें- सिंघम अगेन में नहीं होगा सलमान खान का कैमियो
रिमी सेन ने बिग बॉस 9 में भी हिस्सा लिया था वह सलमान खान के शो में नजर आई थी। खबर यह भी थी कि रिमी उस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि रिमी सेन ने राजनीति मैं भी कदम रखा। वह 2017 में भाजपा सदस्य बनी थी। लेकिन वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं।
रिमी सेन की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले वायरल हुई थी। जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। इसके बाद एक्ट्रेस के बारे में यह कहा जाने लगा कि प्लास्टिक सर्जरी की वजह से उन्होंने अपना चेहरा बिगाड़ लिया है। जिसके बाद रिमी सेन का बयान सामने आया और उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। जबकि उन्होंने फैसियल ट्रीटमेंट करवाया है।