
मुंबई: ‘द केरल स्टोरी’ और ‘बस्तर’ जैसी फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाली अदा शर्मा क्राईम थ्रिलर और सस्पेंस वाली वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ राहुल देव अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। रीता सान्याल का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर देखकर दर्शकों ने अदा शर्मा की एक्टिंग की तारीफ की है। लेकिन लोग यह भी कह रहे हैं कि केरल स्टोरी फिल्म की तरह रीता सान्याल सीरीज जादू नहीं चल पाएगी। हालांकि यह वेब सीरीज कितनी सफल साबित होती है यह आने वाले वक्त नहीं पता चलेगा।
रीता सान्याल ट्रेलर में अदा शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है। एक मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर में सीरीज की कहानी को दर्शाने का प्रयास किया गया है। कोर्टरूम, ड्रामा, मर्डर और मिस्ट्री मतलब सस्पेंस और थ्रिल को बेहतरीन तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में खास ध्यान देने वाली बात यह थी कि अदा शर्मा के अलग-अलग किरदार नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि अदा शर्मा ने सीरीज में ढेर सारी किरदारों को निभाया है।
ये भी पढ़ें- गोली लगने के बाद पहली बार गोविंदा ने की बात, बताया हकीकत में क्या हुआ था
वेब सीरीज में सान्याल और ठकराल दो वकीलों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। सान्याल के किरदार में अदा शर्मा है। वहीं ठकराल का किरदार राहुल देव ने निभाया है। कोर्ट रूम ड्रामा में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है। क्योंकि ट्रेलर के एक सीन में अदा शर्मा कोर्ट रूम में ही अपने साथी वकील पर बंदूक तानते हुए नजर आई है।
दर्शकों के लिए खुशी की बात यह है कि जिनके पास disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है, वह लोग भी मोबाइल ऐप पर इसे फ्री में देख सकते हैं। 14 अक्टूबर से यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होने वाली है। सोमवार और शुक्रवार को इसका ताजा एपिसोड प्रीमियर होगा।






