मुंबई: रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन इससे पहले ही वह चर्चा में आ गई हैं। दरअसल बेटी ने मां को नकली लेदर का बैग गिफ्ट में दिया तो सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। दरअसल राशा टंडन ने अपनी मां को यह गिफ्ट अपनी पहली कमाई से दिया है।
रवीना टंडन की खुशी का इस समय ठिकाना नहीं है क्योंकि बेटी राशा टंडन ने उन्हें अपनी पहली कमाई से गिफ्ट दिया है, जिसे दिखाते हुए रवीना टंडन को बेहद खुशी हो रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रवीना टंडन गर्व से सीना चौड़ा करके अपनी बेटी की पहली कमाई का गिफ्ट दिखा रही हैं और वह यह भी बता रही है कि यह नकली लेदर का बैग है।
ये भी पढ़ें- नंदू की सिगरेट पीने से नहीं रोक पाएंगे अक्षय कुमार, सिनेमा घरों से एंटी स्मोकिंग ऐड…
रवीना टंडन इस माध्यम से यह बताना चाह रही हैं कि उनकी बेटी लेदर हासिल करने के लिए जानवरों पर होने वाली क्रूरता के खिलाफ हैं। इतना ही नहीं वीडियो में रवीना टंडन यह बता रही है कि राशा टंडन ने हाल ही में एक विज्ञापन किया था और उससे मिले पैसे से वह मेरे लिए गिफ्ट खरीद के लाई है।
रवीना टंडन के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शंस भी सामने आए हैं जिसमें एक यूजर ने लिखा है बहुत सही रवीना। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है, नकली लेदर को तरजीह देना एक अच्छा संकेत है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रवीना के इस वीडियो पर लोग उनकी बेटी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
रवीना टंडन के काम की अगर बात करें तो वह जल्दी ‘वेलकम टू जंगल’ और ‘जौली एलएलबी 3’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीं राशा टंडन ने हाल ही में वेदांग रैना के साथ एक ऐड शूट किया है जिसकी तस्वीर है चर्चा में हैं। जबकि राशा टंडन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।