फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। एक्टर 20 अगस्त यानी आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं। एक्टर के पिता का नाम रणबीर हुड्डा और मां का नाम आशा हुड्डा है। एक्टर का बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा है। रणदीप सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे।
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने रक्षाबंधन पर महिला सुरक्षा के लिए दिया संदेश
एक्टर स्कूल में बहुत शैतानी करते थे, इस वजह से वहां उनका नाम ‘रणदीप डॉन हुड्डा’ पड़ गया था। रणदीप ने यहीं से स्कूल प्रोडक्शन में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद रणदीप आगे की पढ़ाई करने के लिए मेलबर्न चले गए। रणदीप जब बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स में मास्टर्स डिग्री ले रहे थे। तब उन्होंने अपना गुजारा करने के लिए कई तरह की नौकरियाँ की। जिनमें वेटर, कार की सफाई, टैक्सी चलाना शामिल है।
रणदीप साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटे। इसके बाद उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम किया। इसके साथ वह मॉडलिंग और थिएटर में काम करने लगे। एक्टर ने 2001 में मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके 4 साल बाद एक्टर को राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘D’ मिली। यह उनकी दूसरी फिल्म थी। लेकिन, यह फिल्म ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई।
रणदीप और सुष्मिता सेन के बीच फिल्म ‘कर्मा और होली’ के सेट पर प्यार हो गया था। रणदीप के मुताबिक, सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद उनका करियर बदल गया था। उन्होंने ‘बॉम्बे टॉकीज’ में साकिब सलीम के साथ किस सीन दिया था। वहीं, रणदीप ने फिल्म ‘सबरजीत’ के लिए वजन काम किया था। रणदीप को घोड़ों का बहुत शौक है। रणदीप को स्टाइल और फैशन का भी बहुत अच्छा सेंस है। उनके इसी अंदाज़ की वजह से लड़कियाँ उन्हें बहुत पसंद करती हैं।
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की ‘छावा’ फिल्म की ‘पुष्पा 2’ से होगी भिड़ंत
रणदीप को फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ से पहचान मिली। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और कंगना रनौत भी नज़र आए थे। इसके अलावा, रणदीप साहिब बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, रंगरसिया, हाईवे, सरबजीत, सुल्तान, लव आज कल 2, जैसी फिल्मों में भी नज़र आए। रणदीप ने साल 2023 में एक्ट्रेस और मॉडल लिन लेश्राम से शादी की थी।