लेटेस्ट फोटोशूट के बाद मंदिरा बेदी की रानी कोहिनूर से तुलना कर रहे हैं फैंस
मुंबई: मंदिरा बेदी का लेटेस्ट फोटोशूट सुर्खियों में आ गया है। फोटोशूट में मंदिरा बेदी बेहद आकर्षक अंदाज में नजर आ रही हैं। काफी समय के बाद उनके फैंस को मंदिरा बेदी का फोटो शूट देखने को मिला जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी ताजा तस्वीर देखकर मंदिरा बेदी की तुलना रानी कोहिनूर (Rani KoHEnur) से कर रहे हैं।
मंदिरा बेदी ने काफी समय के बाद फोटोशूट करवाया है। इसमें वह बेहद कम उम्र की और बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं। तस्वीर देखकर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं और उनकी तुलना टीनएजर्स से की जा रही है। आपको बता दें कि मंदिरा बेदी 52 साल की हैं। यही कारण है कि उनकी ताजा तस्वीरें सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि तस्वीर देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि एक्ट्रेस की उम्र 50 साल को पार कर चुकी है। साथ ही ताज तस्वीर की वजह से उनकी तुलना रानी कोहिनूर से हो रही है।
ये भी पढ़ें- क्रिस्टल डिसूजा के जज़्बे को सलाम कर रहे फैंस, काम के डेडिकेशन ने…
जानें कौन हैं रानी कोहिनूर (Rani KoHEnur)
सुशांत दिग्विकार भारतीय मॉडल, एक्टर, सिंगर, कॉलमनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। सुशांत फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं। जेंडर चेंज करवा कर सुशांत दिग्विकार से रानी कोहिनूर बने एक्टर ने साल 2014 में मिस्टर गे इंडिया का खिताब जीता था। सुशांत दिग्विकर यानी रानी कोहिनूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इन्हीं की तस्वीर के साथ मंदिरा बेदी के लेटेस्ट फोटोशूट की तुलना की जा रही है।
मंदिरा बेदी के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने साल 1994 में दूरदर्शन के सीरियल ‘शांति’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। सोशल मीडिया पर मंदिरा बेदी के लिए आए हुए कमेंट में आज भी शांति को लोग याद करते हुए नजर आते हैं। ढेर सारे टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ में भी नजर आई। इतना ही नहीं मंदिरा बेदी टीवी पर क्रिकेट के लिए एंकरिंग भी कर चुकी हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मंदिरा बेदी ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी काम किया है।