
क्रिस्टल डिसूजा ने बताया टीवी के सेट पर काम करने का अपना अनुभव
मुंबई: क्रिस्टल डिसूजा का टीवी पर शानदार करियर रहा, लेकिन अब वह फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म की सीरीज में नजर आ रही हैं। फिल्मी और ओटीटी के प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद अब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की पोल खोल कर रख दी है। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि टीवी सेट पर कलाकारों से 50-50 और 60-60 घंटे लगातार काम करवाया जाता था। आइए जानते हैं क्रिस्टल डिसूजा ने इस मामले पर क्या कुछ कहा है।
क्रिस्टल डिसूजा ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि टीवी सीरियल के लिए सेट पर काम करते हुए उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वह लगातार 60 घंटे तक काम करती थी। इस दौरान वह कई बार बेहोश भी हुई लेकिन उनके पास हॉस्पिटल जाने का समय नहीं होता था। सेट पर ही उनका ट्रीटमेंट किया जाता था।
ये भी पढ़ें- रिलीज होने के पहले ही Jr NTR की ‘देवरा पार्ट 1’ ने की छप्पर फाड़ कमाई
एक्ट्रेस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि टीवी के सेट पर कलाकारों से 20-20 और 30-30 घंटे लगातार काम करवाया जाता था और कई बार यह काम लगातार 50 से 60 घंटे का भी होता था। आपको बता दें कि क्रिस्टल डिसूजा को टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है से’ बड़ी पहचान मिली थी। क्रिस्टल डिसूजा के हाल के प्रोजेक्ट की अगर बात करें तो वह हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘विस्फोट’ में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने फरदीन खान के साथ काम किया था इस समय एक्ट्रेस फिल्मों में नजर आ रही हैं।
बेहोश होने के बाद भी पूरी की शूटिंग
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें 2500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से फीस मिलती थी और उनसे लगातार कई कई घंटे तक काम करवाया जाता था, क्योंकि उसे समय टीवी सीरियल के सेट पर कोई गवर्निंग बॉडी या नियम नहीं था जिसमें आपके लिए यह तय हो कि सिर्फ 12 घंटे ही काम करना है। उन्होंने यह बताया कि एक बार की बात है उन्होंने करीब 60 घंटे तक लगातार शूटिंग की थी। सेट पर वह कई बार बेहोश हो चुकी थी आखिर में एंबुलेंस बुलाना पड़ा और सेट पर ही उन्हें आइवी ड्रिप लगाया गया और दवाइयां भी दी गई और उसके बाद उन्होंने वापस शूटिंग में हिस्सा लिया।
क्रिस्टल डिसूजा की यह बातें जैसे ही मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं और काम के प्रति एक्ट्रेस के जज्बे को सलाम करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि टीवी से बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट तक का सफर तय करने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने एक मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।






