मुंबई: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप को लेकर खबर चर्चा में रही लेकिन किसी ने भी अब तक ब्रेकअप को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है। ऐसे में उनके चाहने वालों को यह उम्मीद थी कि दोनों के बीच पैचअप हो जाएगा, लेकिन मलाइका अरोड़ा की ताजा पोस्ट से ऐसा नहीं लगता है कि अब दोनों की रहे एक होने वाली हैं। मलाइका अरोड़ा ने ताज़ा पोस्ट में एक नोट लिखा है जिसमें वह यह बताने का प्रयास कर रही हैं कि वह खुद के उसूलों पर जिंदगी जीती हैं और नेगेटिविटी से दूर रहने के लिए उन्होंने अपने इर्द गिर्द एक एक शील्ड बना ली है।
मलाइका अरोड़ा ने क्या लिखा
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर जो नोट लिखा है, उसमें उन्होंने बताया है कि अपने जीवन की चाबी को हमेशा अपने पास रखें, पूरी रात डांस करें जब आपका मन करता है लेकिन उसके बाद अगले दिन योग जरूर करें, शराब पिएं लेकिन अपने सेहत को फायदा पहुंचाने वाले जूस को मत भूलें, जब इच्छा हो तब चॉकलेट खाएं लेकिन सलाद को ना भूलें।
मलाइका अरोड़ा ने लिखा, जब इच्छा करें तो हाई हील पहने लेकिन संडे को नंगे पैर चलना ना भूलें, जिंदगी में होने वाले उतार चढ़ाव को स्वीकार करें, साहसी बने और अपनी आवाज को उठाएं, लेकिन अपनी पूरी क्षमता से शांति को जरूर ढूंढे, सब्र को जीवन का संतुलन बनाने में इस्तेमाल करें, खुद अपना उसूल बनाएं और उस पर चलने का प्रयास करें और किसी को भी यह अधिकार न दें कि वह आपको बताए कि आपको कैसे चलना है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का अनसीन वीडियो हुआ वायरल
मलाइका अरोड़ा के नोट से यह साफ है कि उनका इशारा अर्जुन कपूर की ओर है जो कहीं ना कहीं उनकी व्यक्तिगत जीवन में दखल पैदा कर रहे थे, इस नोट के जरिए मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को नसीहत देना चाह रही है कि मलाइका अरोड़ा अपने उसूलों पर अपनी जिंदगी जीना चाहती है।
आपको बता दे कि दोनों के बीच मतभेद की खबर उस वक्त सामने आई जब दोनों इवेंट्स में अलग-अलग दिखाई देने लगे। अर्जुन कपूर के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में भी मलाइका अरोड़ा ने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई। इतना ही नहीं वो उनके बर्थडे पार्टी में भी गैर मौजूद रहीं। तब दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर तेजी से सुर्खियां बटोरने लगी। हालांकि दोनों ने ब्रेकअप को अभी कंफर्म नहीं किया है। लेकिन दोनों ही ओर से क्रिप्टिक नोट जारी करने का सिलसिला चल रहा है।