मुंबई: महेश बाबू के साथ मिलकर एसएस राजामौली देश की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपए का बताया गया है। फिल्म का नाम SSMB29 (एसएसएमबी 29) रखा गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट करीब 2 साल से लिखी जा रही है। फिल्म की घोषणा में देरी क्यों हुई इसके बारे में जानकारी सामने आई है। खुद लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने इसके बारे में बात की है।
सिनेजोश की रिपोर्ट के मुताबिक विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि फिल्म में देरी की वजह फिल्म का जटिल स्क्रिप्ट है। फिल्म के स्क्रिप्ट को डेवलप करने में ही लंबा वक्त लग गया। वह करीब 2 साल से इस पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी तैयार होने में लग रहे वक्त के कारण फिल्म के ऐलान में देरी हो रही है। कहानी कंपलेक्स है इसके लिए इसे डेवलप करने में वक्त लग गया।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर हैं मां दुर्गा के भक्त, पंडाल में अकेला देख पूछे लोग- कहां हैं आलिया और राहा
विजयेंद्र प्रसाद के मुताबिक फिल्म की कहानी अफ्रीका के जंगलों के बैकड्राप पर बेस्ड है। उन्होंने यह भी बताया की फिल्म के एक्शन के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले महेश बाबू स्पेशल एक्शन वर्कशॉप कर रहे हैं यानी हर सीन परफेक्शन के हिसाब से होगा। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कहानी और एक्शन को लेकर अभी से कड़ी मेहनत की जा रही है, जबकि भी फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है।
इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में होंगे, दीपिका पादुकोण का नाम फिल्म से जुड़ रहा है, हालांकि अभी उनके बारे में कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। फिल्म में कई सारे विदेशी कलाकार भी होंगे। 2025 जनवरी तक फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो सकती है। इसका पहला शेड्यूल जर्मनी में शूट होगा। फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि राजामौली इस पर अपना औपचारिक बयान कब देते हैं।
फिल्म बाहुबली का पहला भाग 180 करोड़ रुपए की बजट में बना था। वही न बाहुबली का दूसरा भाग 250 करोड़ रुपए की लागत से बना था। फिल्म कल्कि की अगर बात करें तो यह फिल्म 600 करोड़ रुपए में बनी थी। एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 1000 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगी। इसे देश की अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म कहा जा रहा है।