मुंबई: माधुरी दीक्षित 2020 के बाद से एक बार फिर एंटरटेनमेंट की दुनिया में सक्रिय नजर आई। कुछ समय पहले तक वह टीवी के डांसिंग रियालिटी शो में बतौर जज दिखाई दीं। लेकिन अब उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर लिया है। वह 2022 में वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आई थी और अब खबर यह है कि वह नागेश कुकुनूर की वेब सीरीज ‘मिसेस देशपांडे’ में नजर आएंगी, जिसमें वह सीरियल किलर की भूमिका निभाने वाली हैं।
माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ की अगर बात करें तो उसमें माधुरी दीक्षित ने बेहतरीन अभिनय किया था। उन्होंने खुद को ही किडनैप करने की साजिश रची थी। लेकिन ‘मिसेज देशपांडे’ में उनकी भूमिका और भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है। वह इस वेब सीरीज में सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगी। ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर नागेश की बातचीत माधुरी दीक्षित के साथ चल रही है।
ये भी पढ़ें- पूर्वी पाकिस्तान कैसे बना बांग्लादेश, देखें बॉलीवुड फिल्म पिप्पा, प्राइम वीडियो पर है उपलब्ध
वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ की कहानी एक फ्रेंच वेब सीरीज पर आधारित होने वाली है। इस वेब सीरीज में पुलिस सीरियल किलर को पकड़ने और उसकी साजिश को नाकाम करने पर काम कर रही है, लेकिन पुलिस को इसमें बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए पुलिस एक दूसरे सीरियल किलर को अपनी मदद के लिए अपने साथ जोड़ लेती है। अब देखना यह होगा कि माधुरी दीक्षित सीरियल किलर (हत्या करने वाले) की भूमिका में हैं या फिर वह पुलिस को मदद करने वाली सीरियल किलर बनी हैं। दोनों ही सूरत में माधुरी दीक्षित का रोल सीरियल किलर का ही होने वाला है।