
लापता लेडीज (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लापता लेडीज, जो किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई है, उसका हाल ही में जापान में प्रीमियर हुआ है। बता दें कि फिल्म की ऑस्कर में सफल एंट्री के बाद ये रिलीज बेहद खास है। फिल्म की रिलीज के बाद वहां के दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में रिलीज होने के बाद से फिल्म को जापान में मौजूद दर्शकों से सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिससे उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है।
किरण राव द्वारा डायरेक्टेड लापता लेडीज़ एक कॉमेडी-ड्रामा है जो पहचान, सशक्तिकरण और मॉडर्न रिश्तों की चुनौतियों जैसे विषयों को छूती है। यह फिल्म दो महिलाओं की कहानी बताती है जो एक पेचीदा सफर पर गलती से निकल जाती हैं, जिससे मजेदार पल और खुद की खोज हो वह एक शुरुआत कर पाती हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और साउंडट्रैक की बहुत तारीफ हो रही है। क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ही कमाल के विजुअल्स और कैची म्यूजिक की तारीफ कर रहे हैं, जो फिल्म के जादू को और बढ़ा देते हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: प्राचीन काल की थीम पर सजा बिग बॉस का घर
जापानी ऑडियंस ने फिल्म को उसकी दिलचस्प कहानी और मजबूत परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया है। बहुत से लोगों ने इंटरनेट पर कल्चरल डिटेल और ह्यूमर के लिए अपनी खुशी जाहिर की है। यह बताते हुए की फिल्म कैसे बॉर्डर्स को क्रॉस करके यूनिवर्सल थीम को शेयर करती है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स में दिल छू लेने वाली बातों के साथ-साथ फिल्म के सबसे यादगार सीन पर फनी टेक भी देखे जा रहे हैं।
एक व्यूअर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह सच में अच्छा था यह सिर्फ 124 मिनट लंबा है, इसलिए आप इसे जल्दी से देख सकते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैं रिलीज़ के पहले दिन बहुत उत्साह के साथ गया था। यह एक शानदार फ़िल्म थी और इसने मुझे बहुत प्रभावित किया। मैं इसे फिर से देखना चाहता हूँ! यह एक अच्छी सुबह थी। एक और ट्वीट था जिसमें लिखा था कि मुझे इसका पता तब तक नहीं चला जब तक मैंने इसे नहीं देखा और यह जानकर मुझे सरप्राइस हुआ कि यह A24 प्रोडक्शन है। लेकिन जब मैंने इसे देखा, तो सब कुछ साफ हो गया।
ये भी पढ़ें- नागार्जुन अक्किनेनी के खिलाफ भूमि अतिक्रमण का मामला दर्ज






