प्राचीन काल की थीम पर सजा बिग बॉस 18 का घर 

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

किचन से लेकर बैडरुम तक

बिग बॉस 18 के प्रीमियम से पहले घर की इंसाइड फोटोज सामने आ चुकी हैं।

बिग बॉस 18 इंसाइड फोटोज

बिग बॉस 18 को प्राचीन काल की थीम से सजाया गया है।

प्राचीन काल की थीम

बिग बॉस 18 के लिविंग एरिया को खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है। 

लिविंग एरिया

इस सीजन में दो नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट्स बेड शेयर करेंगे। ऐसे में यह शो बेहद दिलचस होने वाला है। 

तीन कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस का जिम एरिया धांसू होने वाला है। जिम को सजाने के लिए एंटीक पिसेस का इस्तेमाल किया गया है।

जिम एरिया

बिग बॉस का हैंगिंग एरिया काफी खास होगा। यहां कंटेस्टेंट मिलकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। 

हैंगिंग एरिया

बिग बॉस का गार्डन एरिया बेहद ही शानदार है। इस एरिया में छोटे-छोटे नाइट लैंप्स लगे हैं। 

गार्डन एरिया

बिग बॉस 18 का प्रीमियम 6 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर रात 9:00 बजे होगा। 

कलर्स टीवी

हर साल की तरह इस साल शो का 24 घंटे का लाइव नहीं दिखाया जाएगा। 

24 घंटे का लाइव

मनोरंजन की खबरें