
Maharashtra Civic Polls:पुणे नगर निगम चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune Municipal Election: शिवसेना के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में होने वाले सभी 29 नगर निगमों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन बरकरार रहेगा। उन्होंने यह बयान पुणे नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच बनी अनिश्चितता के बीच दिया। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा और शिवसेना के बीच पुणे नगर निगम (पीएमसी) चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर टकराव जारी है। पीएमसी में कुल 165 सीटें हैं।
सूत्रों के अनुसार, महायुति का नेतृत्व कर रही भाजपा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 15 से 16 सीटें देने की पेशकश की है। हालांकि, मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक पीएमसी चुनाव के लिए दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन सकी। जहां एक ओर शिवसेना के कुछ स्थानीय नेताओं ने गठबंधन टूटने का दावा किया है, वहीं मंत्री सामंत ने इन अटकलों को खारिज किया।
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को पुणे समेत राज्य के सभी 29 नगर निगमों में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा और शिवसेना का गठबंधन पूरी तरह कायम है। सामंत ने कहा,“भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को एबी फॉर्म (पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए आवश्यक) वितरित किए हैं। इसी तरह हमने भी एबी फॉर्म वितरित किए हैं। सीट बंटवारे को लेकर हमारे पास दो जनवरी तक का समय है, जो नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है।”
ये भी पढ़े: भाजपा-शिवसेना सीट बंटवारे से आरपीआई (ए) को बाहर रखना ‘विश्वासघात’: रामदास आठवले
उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे सीट बंटवारे से जुड़ी स्थिति को सुलझा लेंगे। पुणे नगर निगम समेत राज्य के सभी 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना अगले दिन की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






