मुंबई: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की हेमा समिति रिपोर्ट और यौन उत्पीड़न का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, इसी बीच बॉलीवुड के काले सच को कोंकणा सेन शर्मा उजागर करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने बताया है कि बॉलीवुड में औरतों के साथ फर्नीचर की तरफ व्यवहार किया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड में जाति, धर्म और लिंग के आधार पर भी भेदभाव किया जाता है।
कोंकणा सेन शर्मा अपने यूट्यूब चैनल पर सुचरिता त्यागी से बातचीत करते हुए नजर आई और इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। कोंकणा ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म सेट पर और फिल्म इंडस्ट्री में न केवल महिलाओं के साथ बल्कि जाति, वर्ग और लिंग के आधार पर भी भेदभाव किया जाता है। कोंकणा ने बताया कि बॉलीवुड में भेदभाव इतना ज्यादा है कि यहां खान-पान को लेकर भी भेदभाव किया जाता है।
ये भी पढ़ें- 6 दिसंबर से पहले रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, अल्लू अर्जुन की फिल्म…
बातचीत के दौरान कोंकणा ने यह भी बताया कि बात जब महिलाओं की हो तो यहां पर सिर्फ सीनियर को सम्मान मिलता है बाकी महिलाओं के साथ फर्नीचर की तरह व्यवहार किया जाता है। कहां बैठना है, बाथरूम कहां जाना है, यह सारी चीज कुछ ख़ास लोग तय करते हैं। इतना ही नहीं कई बार सेट पर जूनियर एक्टर्स को धक्का तक दिया जाता है। यह सब कुछ देखना बेहद मुश्किल था और इससे गुजरना काफी कठिन होता है।
बॉलीवुड चकाचौंध से भरी दुनिया है जहां हर दिन दर्जनों लोग इसका हिस्सा बनने देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें फिर इसके स्याह हिस्से से रूबरू होना पड़ता है। बॉलीवुड के कड़वे सच कई बार सामने आए हैं, उन्ही में से यह एक सच ये भी है जो अब कोंकणा सेन शर्मा ने उजागर किया है।