मुंबई: अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप फिल्मों पर अब सवाल उठने लगा है। अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म खेल-खेल में ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने एक पखवाड़े से भी अधिक समय के बाद तक सिर्फ 30 करोड रुपए की कमाई की है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अक्षय कुमार का करियर खत्म हो रहा है। इस सवाल पर खेल-खेल में फिल्म के मेकर मुदस्सर अजीज का बयान सामने आया है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में मुदस्सर अजीज ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन करने का तरीका भी जीवन की तरह होता है कई बार इसमें चीजें खराब भी हो जाती हैं और उसके बाद फिर हम उसे सुधारने का फैसला करते हैं। मुदस्सर अजीज ने बताया कि अक्षय कुमार ने बेहतरीन फिल्में दी है लोगों को हंसाया है और आने वाले वक्त में वह चीजों को सुधारने और बदलने की हिम्मत रखते हैं। ऐसे में करियर होने का सवाल ही नहीं उठता।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने इमरजेंसी विवाद के बीच की अगली फिल्म की घोषणा, जानें क्या है नाम
साल 2024 में अब तक अक्षय कुमार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल-खेल में’ नजर आ चुके हैं। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया। वहीं पिछले साल की अगर बात करें तो अक्षय कुमार ‘सेल्फी’, ‘ओ माय गॉड 2’, ‘मिशन रानीगंज’ जैसी तीन फिल्मों में नजर आए थे और तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी। इससे पहले 2022 में उन्होंने करीब 6 फिल्मों में काम किया जबकि सिर्फ दो फिल्म ही बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर पाई थी और शायद यही कारण है कि अब उनके फिल्मी करियर पर सवाल उठने लगा है।
अक्षय कुमार ने खुद फ्लॉप फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और यह कहा था कि अब मैं अभी मरा नहीं हूं और अभी कुछ उसी तरह के सवाल का जवाब मुदस्सर अजीज देते हुए नजर आए हैं और उन्होंने अक्षय कुमार की क्षमता पर भरोसा जताया है और कहा है कि वह चीजों को बेहतर करना बखूबी जानते हैं और आने वाले वक्त में वह परिस्थितियों को बदलकर दिखाएंगे।