मुंबई: करणवीर मेहरा रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर बन गए हैं। ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीर मीडिया के सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि इस शो में उनके अलावा गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार और शालीन भनोट भी फाइनलिस्ट बने थे।
करणवीर मेहरा रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर बन चुके हैं। मीडिया के सामने उनकी तस्वीर आ चुकी है। हालांकि फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होने में अभी वक्त है। लेकिन उससे पहले ही उनकी ट्रॉफी के साथ तस्वीर मीडिया में आ गई। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि करणवीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट देवोलीना का वीडियो देख आ जाएगी हंसी, 3 महीने में ही हुआ बुरा हाल
करणवीर मेहरा ने अपने बयान में यह कहा था कि अगर वह ट्रॉफी जीतने में कामयाब होंगे तो वह अपने सिर के बाल मुंडवा देंगे और वह सिर के मूंडवाए हुए बाल के साथ नजर भी आ रहे हैं। करणवीर मेहरा की अगर बात करें तो वह करीब 18 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
रोहित शेट्टी के शो का विनर बनने के बाद अब उनकी नजर बिग बॉस की ट्रॉफी पर होने वाली है। क्योंकि खबर यह भी है कि वो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में भी हिस्सा ले रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या वह सलमान खान के शो में भी नजर आते हैं, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की बात करते हुए उन्होंने बताया की असीम रियाज उनके लिए बेहतर कंपीटीटर साबित होता, लेकिन उसने शुरू में ही झगड़ा करके अपना खेल बिगाड़ दिया था।