'इमरजेंसी' को पोस्टपोन करने पर गुस्स से लाल हुई कंगना रनौत (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kangana Ranaut Tantrum: बॉलीवुड क्वीन कंगना आए दिन अपनी बेबाक राय रखने के लिए चर्चाओं में रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है। कंगना की ये मूवी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इसमें कंगना ने केवल एक्टिंग ही नहीं की बल्कि इसकी प्रोड्यूसर भी वहीं हैं। इसी बीच कंगना ने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया है।
यह भी पढ़ें-बेटी Isha Deol को ऑन स्क्रीन बिकनी में देखकर कुछ ऐसा था मां Hema Malini का रिएक्शन, बोली ‘पहन लो लेकिन…’
कंगना कहती हैं अब जब में एक प्रोड्यूसर बन चुकी हूं, तो मुझे एक प्रोड्यूसर की तकलीफ समझ में आती है। एक्टर्स की ओर से होने वाली डिमांड का मतलब मुझे एक प्रोड्यूसर के तौर पर समझ आया। कंगना बताती हैं कि सेट पर उनकी डिमांड किसी डीवा जैसी होती थी। यहां तक की पसंद का कमरा ना मिलने पर वो शूट करने से भी इनकार कर दिया करती थीं। आगे कंगना बोलती हैं अब यही रियलिटी चेक मेरे साथ हो रहा है। मुझे मेरे कर्मों का फल मिल रहा है।
कंगना कहती हैं कि मैंने अपने भाई से एक दिन कहा कि मुझे मेरे कर्मों का फल मिल रहा है। हम भी कभी कहा करते थे हमें हमारी पसंद का रूम चाहिए, पसंद का होटल चाहिए वरना हम शूट पर नहीं आएंगे।
कंगना कहती हैं अब खुद एक प्रोड्यूसर बनकर वो भी एक्टर्स के ये सभी नखरे उठा रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, वो हमेशा से ही जमीन से जुड़ी रही हैं और उन्हें फेक लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। फेक लोगों से कंगना को सख्त नफरत है।
फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा सलमान खान से उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं। सिद्धार्थ कन्नन के शो में उन्होंने कहा कि सलमान खान ने उन्हें बजरंगी भाईजान और सुल्तान में रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। वहीं कंगना कहती हैं कि अक्षय कुमार भी उनके साथ मूवी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। कंगना ने आगे कहा रणबीर कपूर संजू मूवी में उन्हें कास्ट करना चाहते थे, जिसके लिए वो उनके घर तक आ गए थे, लेकिन कंगना ने उस रोल के लिए भी इनकार कर दिया था।