
जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: एक्टर जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को लेकर चर्चा में है। देवरा की रिलीज से पहले ही फिल्म ने विदेश में इतिहास रच दिया है। फिल्म के मेकर्स हाल ही में यूएस में प्रीमियम शोज के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की है। इसी बीच यूएस डिस्ट्रिब्यूटर, प्रत्यगिंरा सिनेमा के मुताबिक, फिल्म प्री सेल्स से 500k डॉलर यानी 4.19 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है।
यूएस में सबसे तेज 15 हजार से ज्यादा टिकट्स बेचने वाली इंडियन फिल्म देवरा पार्ट 1 बन चुकी है। देवरा पार्ट 1 में फैंस पहली बार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी देखेंगे। फिल्म में सैफ अली खान विलेन बनेंगे। फिल्म में सैफ अली खान की जूनियर एनटीआर से टक्कर होगी। जूनियर एनटीआर ने देवरा पार्ट वन की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। देवरा पार्ट 1 27 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
#DEVARA RAMPAGE is painting the USA RED 🔥🔥 Count has begun with $500K+ USA Premieres Pre-Sales and the MASS wave is unstoppable 🤙🏻🤙🏻#DevaraUSA #AllHailTheTIGER pic.twitter.com/8nuTlh2dXa — Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) September 6, 2024
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 के आगे नहीं चला विजय के गोट का जादू
देवरा पार्ट 1 के अलावा जूनियर एनटीआर केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ वह फिल्म वार 2 में भी नजर आएंगे। बता दें कि देवर पार्ट 1 तेलुगु भाषा की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे कोरटाला शिवा ने लिखा है और वह ही इसका डायरेक्शन भी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर से पहले देवरा पार्ट वन फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, मृणाल ठाकुर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को चुना गया था। लेकिन सभी ने फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। उसके बाद जाह्नवी कपूर ने फिल्म के लिए हां कहा और अब वह इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आ रही हैं।






