मुंबई: जूही चावला बॉलीवुड की नटखट गर्ल के रूप में पहचानी जाती हैं। जूही चावला की मां की मौत उनके लिए एक सदमा साबित हुई थी, लेकिन इस सदमे से उबरने में शाहरुख खान ने उनकी मदद की और इस बात का खुलासा खुद जूही चावला ने टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान किया था।
इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया कि बचपन में वह हमेशा मां की मौत का सपना देखा करती थी और उस वजह से वह बेहद डर जाती थी। ऐसे में जब कभी वह शूटिंग के लिए बाहर जाती तो अपनी मां को हमेशा अपने साथ ले जाती, लेकिन प्राग में मां को साथ ले जाना जूही चावला के लिए जोखिम भरा साबित हुआ। क्योंकि प्राग में ही हिट एंड रन मामले में उनके मां की मौत हो गई। जूही चावला मां के बेहद करीब थी, ऐसे में मां की दर्दनाक मौत की वजह से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा था।
मां की मौत का कारण
जूही चावला चाह कर भी खुद को उसे सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही थी। जूही चावला को बार-बार यह लगता कि काश यह कोई सपना होता, लेकिन वह सच था जो बदल नहीं सकता था। जूही चावला ने बताया कि मां को ताबूत में लाना उन्हें आज भी याद है, इतना ही नहीं जूही चावला ने यह भी बताया कि लंबे वक्त तक उन्हें यही लगता रहा की मां की मौत का कारण भी वो खुद हैं।
प्राग में थी शूटिंग
ऐसे में वह सदमे से निकलने के लिए खुद को व्यस्त रखने लगीं, लगातार फिल्मों की शूटिंग में हिस्सा लेने लगीं और उस वक्त शाहरुख खान उन्हें हंसाने की और सदमे से बाहर निकालने की कोशिश करते थे। जब जूही चावला की मां की मौत हुई तब शाहरुख खान उनके साथ थे, क्योंकि जूही चावला प्राग में फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी, फिल्म डुप्लीकेट की शूटिंग चल रही थी।