फिल्म जॉली एलएलबी-3 (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Jolly LLB-3 stuck in legal trouble, court sent notice: अरशद वारसी व अक्षय कुमार अभिनीत ‘जॉली LLB 3’, का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के आते ही फिल्म कानूनी विवाद में फंस गई है। पूरे वकील समुदाय ने फिल्म की टीजर पर आपत्ति जताई है। साथ ही पुणे के सिविल कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की गई है।
इस याचिका की सुनवाई आने वाली 28 अगस्त को होनी तय हुई है। न्यायलय ने अभिनेताओं और फिल्म के निदेशक को 28 अगस्त 2025 में कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता वकील वाजिद खान का आरोप है कि, फिल्म की पटकथा वकालत और न्यायालय की छवि को बुरे तरीके से दर्शकों तक दिखाने का काम कर रही है।
वाजिद खान का दावा है कि, फिल्म के टीजर में जिस तरीके से कोर्ट का अपमानजनक चित्रण किया गया है, वह बिल्कुल सही नहीं है। फिल्म के टीजर में एक जज को ‘मामू’ कहा गया है, जिसे वाजिद खान ने वकालत की गरिमा पर सीधा हमला बताया है।
उनके अनुसार टीजर में वकीलों को लगातार लड़ते हुए दिखाया गया है, जो पूरे वकील समुदाय की छवि को नकारात्मक तरीके से दिखाई देता नजर आ रहा है। वाजिद का आरोप है कि अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील और जजों की प्रतिष्ठा को लगातार धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
बीते मई 2024 के महीने में, अजमेर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अजमेर कोर्ट में फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पहले भी शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार फिल्म में वकीलों और जजों के अनुचित और हास्यास्पद अभिनीत पर रोक लगाने की बात कही गई थी, क्योंकि लगातार अभिनेताओं के ऐसे अभिनय से न्यायपालिका की छवि धूमिल होती है।
उस समय भी एसोसिएशन ने फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग की थी। हालांकि शिकायत का वह मामला बाद में रुक गया था, लेकिन अब पुणे में एकबार फिर दायर याचिका ने इस विवाद को सबकी नजरों में ला दिया है।
फिल्म के खिलाफ पुणे सिविल कोर्ट में याचिका दायर हो चुकी है। दायर याचिका के बाद से कोर्ट की तरफ से अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म के निर्देशक को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें उन्हें अगस्त 2025 को न्यायलय में पेश होने का आदेश दिया गया है। फिल्म न्यायिक अखंडता को कमजोर करती दिखाई देती है। यही वजह है कि फिल्म रिलीज के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: National Award उठाने के लिए एक हाथ काफी, शाहरुख खान बोले- ठीक नहीं हुई है कंधे की चोट
कह सकते हैं कि बॉलीवुड की मच अवेटिड फिल्मों में से एक है जॉली एलएलबी 3, भले ही फिल्म कानूनी पचड़ों का शिकार हो रही हो, लेकिन आज भी फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म का एक छोटा सा टीजर सामने आया, जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म में इस बार दो जॉली नजर आने वाले हैं। दोनों बेजोड़ अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही सौरभ शुक्ला की दमदार कॉमिक टाइमिंग को देखना दर्शकों के लिए बेसब्री से भरा इंतजार है। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमा घरों में आने वाली थी।