मुंबई: दिवगंत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। कई बार उनकी तुलना पिता इरफान खान से हो जाती है। इसे लेकर अब बाबिल खान की मां और इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने मीडिया से खुलकर बात की है। सुतापा सिकदर ने कहा है कि पिता से तुलना किए जाने की वजह से बाबिल डिप्रेशन का शिकार हो गया था।
सुतापा सिकदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबिल पर बहुत ज्यादा प्रेशर है और मुझे ये ठीक नहीं लगता। ये दबाव नहीं होगा चाहिए। इरफान खान पर कभी किसी भी चीज का कोई दबाव नहीं था। जब आप अपने ऊपर कोई दबाव नहीं डालते हैं तो आपकी पर्सनैलिटी सामने आती है। ये सिर्फ काम के बारे में नहीं है, बल्कि पिता की तुलना होने के बारे में भी हैं, वो लगभग डिप्रेशन में है।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह का साल 2024 में दिखा क्लास और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट मैच
सुतापा सिकदर ने आगे बताया कि बाबिल खान में हर समय तनाव ओट दबाब रहता है। एक मां के तौर पर मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो। बाबिल बहुत कमजोर है और उसमें लड़ने की फीलिंग नहीं है। बाबिल के पिता बहुत मजबूत थे और मैं भी। लेकिन जीन्स कहीं से तो आई होगी। बता दे कि एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन को कई दर्शकों ने कहा था कि उन्हें उनके चित्रण में इरफ़ान खान की झलकियां दिखाई दी है।
अभिषेक बच्चन से इरफ़ान खान की तुलना किए जाने पर सुतापा सिकदर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभिषेक बच्चन ने आई वांट टू टॉक में अद्भुत काम किया है। लेकिन उनकी तुलना महान अमिताभ बच्चन के साथ किए जाने पर उनके खिलाफ काम करती है। मुझे लगता है कि बाबिल को भी ऐसी ही मुश्किल परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। मैं बीएस उम्मीद करती हूं कि मेरा बेटा जल्द ही इससे उबर जाएं।
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना हुई भावुक, बोलीं- भावनाओं से अभिभूत