By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
रणवीर ने हाल ही में एक इवेंट में मोज़ेक ब्लैक शेरवानी पहनकर सबका ध्यान खींचा।
एनिमल प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट्स के साथ रणवीर ने एक परफेक्ट बैलेंस क्रिएट किया।
ब्लैक बंधगला सूट के साथ रणवीर ने ग्लैमर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
रणवीर का ऑफ-व्हाइट शेरवानी लुक सादगी और शाही अंदाज़ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
डीप पर्पल बनारसी शिकारगाह शेरवानी में रणवीर ने पारंपरिक और लक्ज़री का सुंदर तालमेल पेश किया।
व्हाइट डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र और मैचिंग पैंट्स के साथ रणवीर का यह लुक क्लासी और ट्रेंडी दोनों था।
गोल्ड और ब्लैक बारोक पैटर्न वाली सिल्क शर्ट में रणवीर ने एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया।
रणवीर ने मल्टीकलर कुर्ते के जरिए अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी को दर्शाया।
ब्लैक टी-शर्ट और स्वेड जैकेट के साथ रणवीर का यह कैज़ुअल लुक बेहद स्टाइलिश और रिलैक्स्ड था।