मुंबई: ऋतिक रोशन इस समय फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन एक साथ नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं और जल्द ही फिल्म का रोमांटिक नंबर शूट होने वाला है। जिसकी शूटिंग इटली में होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक 18 सितंबर को ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी ‘वॉर 2’ में होने वाले रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग के लिए इटली रवाना होने वाले हैं। इससे पहले इटली के अमाल्फी कोस्ट के पोस्टिनो बीच पर फिल्म वार का सॉन्ग ‘घुंघरू’ शूट हुआ था। इस बार फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी वेनिस लेक कोमो के पास गाना शूट करने का प्लान बना चुके हैं और नया गाना वहीं शूट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना एक्सीडेंट के बाद खा रही हैं मोदक
कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन पहली बार साथ करेंगे काम
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस रोमांटिक शूट की शुरुआत 18 सितंबर को होगी और 15 दिनों तक इसकी शूटिंग चलने वाली है। इस रोमांटिक गीत को प्रीतम ने कंपोज किया है। वहीं 15 दिन की शूटिंग के बाद सॉन्ग में हिस्सा ले रही पूरी टीम इंडिया वापस लौट आएगी। आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच इनकी जोड़ी को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
फिल्म वॉर 2 की अगर बात करें तो यह 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होगा और दर्शक बेसब्री से गीत के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन कबीर धालीवाल की भूमिका में नजर आएंगे। जिनके साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में होगी।