मुंबई: मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माफी मांगी है। गुरदास मान हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आए। उन्होंने पंजाबी संगठन से माफी मांगी है। दरअसल गुरदास मान एक के बाद एक कई विवादों में घिरे और उनके एक गीत को लेकर बवाल मच गया था।
गुरदास मान पंजाब के मशहूर सिंगर हैं। गुरदास मान ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है। सोशल मीडिया सहित देशभर में उनके ढेर सारे प्रशंसक हैं। लेकिन एक के बाद एक हुई कई घटनाओं ने लोगों की भावनाएं आहत की, जिसकी वजह से गुरदास मान को माफी मांगनी पड़ी। दरअसल गुरदास मान ने अपने विदेशी दौरे के वक्त उन युवाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जो उनके शो का विरोध कर रहे थे। इस मामले को लेकर पंजाब के युवा भड़क उठे और गुरदास मान की आलोचना करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें- IIFA Weekend 2024 के मंच दिखेगा नोरा फतेही का मदमस्त अंदाज
इतना ही नहीं इसके बाद गुरदास मान ने कहा था कि पहले हिंदी उनकी मातृभाषा है और बाद में पंजाबी, इसको लेकर भी जबरदस्त विवाद हुआ। लेकिन सबसे ज्यादा विवाद है तब हुआ जब गुरदास मान में साल 2021 में नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह मेले में दिए भाषण में कहा कि वहां स्थित दरगाह के लाडी साईं सिखों के तीसरे गुरु अमर दास जी के वंशज हैं।
दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गुरदास मान ने कहा है, मैं कान पकड़कर माफी मांगता हूं, मैंने सिख धर्म के लिए जो गाना गया था उसमें कुछ भी ऐसा नहीं है कि लोगों को बुरा लगे फिर भी अगर किसी को इस बात से बुरा लगा है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं। मुझे दुख सिर्फ इस बात का है कि मैंने अपने गुरुओं के लिए गाना गाया था। मैं तो यही सोच रहा था कि पंजाबी बड़े दिलवाले होते हैं और अगर कोई गलती मुझसे हुई होगी तो मुझे माफ कर देंगे पर ऐसा हुआ नहीं।
गुरदास मान ने आगे यह कहा कि पंजाबी वह भाषा है जिन्होंने उन्हें बहुत कुछ दिया है। ऐसे में वह पंजाबी भाषा के खिलाफ नहीं हैं। गुरदास मान ने यह भी कहा कि गलती हर किसी से होती है पर इसका यह मतलब नहीं कि उनकी मां को गालियां दिया जाए। मेरे बारे में लोगों ने कहा कि ऐसे बेटे को पैदा करने वाली मां गद्दार है, तो बताइए उस समय मेरा क्या हाल हुआ होगा।