मुंबई: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी नन्ही परी को घर ले जा चुके हैं। कुछ समय पहले ही रणवीर सिंह अपने माता-पिता के साथ एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां से दीपिका पादुकोण और बेटी को डिस्चार्ज के बाद घर ले जाया गया है। खबर के मुताबिक बिटिया रानी के स्वागत की पूरी तैयारी घर पर पहले से ही कर ली गई थी। लेकिन अस्पताल के बाहर मौजूद प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि वह दीपिका पादुकोण में रणवीर सिंह की नन्ही परी की झलक पाने में नाकामयाब साबित हुए हैं।
दीपिका पादुकोण के मां बनने की खबर जब से सामने आई है तब से प्रशंसक सोशल मीडिया और अस्पताल के बाहर झलक पाने के इंतजार में थे। उन्हें लग रहा था डिस्चार्ज के समय उन्हें दीपिका पादुकोण की बेटी की झलक मिल जाएगी, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। रणवीर और दीपिका ने भी बाकी सेलिब्रिटियों की तरह अपनी बेटी को फिलहाल लोगों की नजरों से बचाए रखा है। हालांकि यह उम्मीद है कि जल्दी प्रशंसकों को रणवीर और दीपिका बेटी की झलक दिखाएंगे।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर पर फिदा हुए सैफ, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
बेटी के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तरफ से सिर्फ औपचारिक ऐलान ही सामने आया है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि जल्दी दीपिका पादुकोण की तरफ से मां बनने की जर्नी के बारे में डिटेल में जानकारी प्रशंसकों को मिलेगी। क्योंकि दीपिका पादुकोण खुद से जुड़ी हर बातें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं, इतना ही नहीं वह लोगों को फिटनेस टिप्स भी देती हैं। ऐसे में मां बनने की इस जर्नी को वह जरूर साझा करेंगी उनके प्रशंसक भी इंतजार में बैठे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण की बेटी के स्वागत के लिए घर में ग्रैंड वेलकम की तैयारी की गई थी। घर पूरी तरह से खिलौने से सजा हुआ है। माता और बेटी के लिए घर में वह सभी चीज तैयार रखी गई है जो मां बनने के बाद एक महिला और उसके नवजात की जरूरत में काम आती है। आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय की तरह दीपिका पादुकोण ने भी अपनी बच्ची की परवरिश करने का फैसला खुद ही लिया है। खबर के मुताबिक इस काम के लिए दीपिका पादुकोण ने नैनी की नियुक्ति नहीं की है। खबर यह भी है कि दीपिका पादुकोण के माता-पिता और रणवीर सिंह के माता-पिता इस समय घर में ही मौजूद है।