मुंबई: बाबा अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे या फिर उनकी एंट्री बस राधे मां की तरह हुई है जो सेट पर कंटेस्टेंट से पहले पहुंचकर अपनी कृपा बरसाया करती थीं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन बाबा अनिरुद्धाचार्य को बिग बॉस के सेट पर देखकर लोग हैरान रह गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट्स देते हुए नजर आए हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा है।
बिस्कुट वाले बाबा अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस के सेट पर पहुंचे विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर बाबा का वीडियो पोस्ट किया गया है और यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा अनिरुद्धाचार्य न सिर्फ पापाराजी के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि वह अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए भी दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ें- फैंस का गिफ्ट देख रो पड़ी हिना खान, वीडियो देख निकल पड़ेगा आपका
बिग बॉस के घर में बाबा अनिरुद्धाचार्य की एंट्री कंटेस्टेंट के तौर पर हुई है या फिर वह राधे मां की तरह सेट पर कृपा बरसाने आए हैं यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन बिग बॉस की अगर बात की जाए तो बिग बॉस में पहले भी स्वामी ओम जैसे कंटेस्टेंट नजर आए हैं। तो अगर ऐसे में बाबा अनिरुद्धाचार्य कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आते हैं तो कोई यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
वहीं बाबाओं के रियलिटी शो में अगर आने की बात करें तो इससे पहले लॉकअप नाम के रियलिटी शो में चक्रपाणि भी नजर आए थे और अगर बाबा अनिरुद्धाचार्य सच में कंटेस्टेंट की तरह बिग बॉस के घर में पहुंचते हैं तो यह कहा जा सकता है कि टीआरपी इस बार छप्पर फाड़ होगी क्योंकि सिर्फ बाबा की हरकतों को देखने के लिए ही लोग इस शो को जरूर देखेंगे।