भूल भुलैया 3 का दमदार टीजर रिलीज
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हुआ था। जिसे देखकर लोगों को अंदाजा लग गया है कि इसका कनेक्शन फिल्म के पहले भाग से है। यही कारण है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। इसी बीच भूल भुलैया 3 का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है।
भूल भुलैया 3 में रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन की वापसी हो रही है। वहीं टीजर में विद्या बालन यानी मंजुलिका हवेली में दहशत दिखाई दिया है। टीजर में मंजुलिका को अपनी हवेली से बाहर निकलने की कोशिश करते दिखाया गया है। इतना ही नहीं मंजुलिका अपनी सिंहासन के लिए रूह बाबा से लड़के के लिए तैयार है। भूल भुलैया 3 में मंजुलिका और रूह बाबा के बीच कड़ी टक्कर होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में पंचायत 3 ने जीता बेस्ट कॉमेडी प्रोग्राम अवॉर्ड
टीजर में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि, टीजर में माधुरी दीक्षित की झलक नहीं दिखाया गया है। अब सोचने वाली बात है कि एक्ट्रेस किस किरदार में दिखाई देगी। खबरों के मुताबिक, माधुरी दीक्षित का फिल्म में खास कैमियो होगा। माधुरी दीक्षित के रोल का एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने उन्हें टीजर में छिपा कर रखा है।
भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी। भूल भुलैया 3 मुकाबला एक्टर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होगी। इतना ही नहीं गेम चेंजर भी दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें- राहुल देव ने विलेन बनकर बॉलीवुड में कमाया नाम, दिल्ली के पूर्व कमिश्नर से है गहरा नाता