मुंबई: अनंत अंबानी की शादी के दौरान अनन्या पांडे की मुलाकात पूर्व मॉडल और वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वाले वॉकर ब्लैंको से हुई दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। अनन्या ने खुद उन्हें अपना दोस्त कहकर उन्हें सभी से मिलवाया भी है। वह इस रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हैं। ऐसे में अब यह खबर सामने आ रही है कि अनन्या वॉकर को डेट कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन है वॉकर ब्लैंको जिनके साथ अनन्या पांडे का नाम जुड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि वॉकर ब्लैंको और अनन्या एक दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं और इन दोनों के बीच यह रिश्ता आगे भी बढ़ सकता है। वॉकर की अगर बात करें तो वह अनंत अंबानी के वंतारा प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं और वाइल्डलाइफ से काफी प्रभावित हैं।
इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर इस बात की गवाही देता है कि उन्हें जानवरों से उन्हें बेहद लगाव है, चाहे वह पक्षी हो, पशु हो या फिर रेंगने वाले जीव सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों में वह सांप, तोता और लिजर्ड के साथ नजर आते हैं। इतना ही नहीं उनकी एक तस्वीर में उन्होंने हाथ में मगरमच्छ भी पकड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने विक्की कौशल से मांगी थी माफी
वॉकर अमेरिका के रहने वाले हैं और पूर्व में उन्होंने मॉडलिंग भी है लेकिन खतरनाक जीवों से लगाव के कारण वह अंबानी के वंतारा प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं और अनंत अंबानी की शादी के मौके पर ही उनकी मुलाकात अनन्या पांडे से हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। अब इन दोनों के बीच ही दोस्ती कहां तक पहुंचती है इसका इंतजार अनन्या के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।