navbharatlive.com

अनन्या पांडे ने शेयर की गर्ल नाइट आउट की झलक

By - Sonali Jha

Published August 3, 2024

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर गर्ल नाइट आउट की झलक शेयर की है। 

 गर्ल नाइट आउट

गर्ल नाइट आउट अनन्या ने ग्रे ड्रेस में पहना, जिसमें उनका हॉट अंदाज दिखाई दिया।

 ग्रे ड्रेस 

अनन्या पांडे तैयार होने के बाद मिरर में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। 

मिरर सेल्फी 

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक ड्रिंक की तस्वीर शेयर की हैं। 

ड्रिंक 

अनन्या पांडे ने नाइट आउट के लिए एलिगेंट लुक रखा था। 

एलिगेंट लुक

अनन्या पांडे आने वाले समय में बेव सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आएगी।   

कॉल मी बे

मनीष पॉल के 43वें जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें