मुंबई: फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी, बल्कि उनकी पहली फिल्म सुनील शेट्टी के साथ थी, जो पूरी बन नहीं सकी और रिलीज भी नहीं हो पाई। चलिए जानते हैं वह फिल्म किस विषय पर थी और क्या है उस फिल्म से जुड़ी हुई कहानी।
ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली फिल्म सुनील शेट्टी के साथ ‘हम बच्चे हैं एक डाल के’ हो सकती थी, लेकिन वह फिल्म बन ही नहीं पाई और रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प थी लेकिन अफ़सोस फिल्म पूरी ना हो सकी। इसी फिल्म से जुड़ा हुआ खुलासा राहुल ढोलकिया ने करीब 30 साल बाद किया है। राहुल ढोलकिया डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए पहचाने जाते हैं, हाल ही में उन्होंने फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बातचीत की और इसी बातचीत में उन्होंने ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म का जिक्र किया, जो सुनील शेट्टी के साथ बन रही थी।
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी का आरोप, खेसारी लाल ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक किया…
मुकेश छाबरा से बातचीत के दौरान राहुल ढोलकिया ने बताया कि फिल्म निर्देशक शशिलाल नायर ‘हम बच्चे हैं एक डाल के’ नाम की फिल्म बना रहे थे। जिसमें ऐश्वर्या राय और सुनील शेट्टी अहम भूमिका में थे। लेकिन फिल्म पूरी नहीं बन पाई। क्योंकि डायरेक्ट की अजीबोगरीब डिमांड और उनके एरोगेंस के चलते फिल्म अधूरी रह गई और सिनेमा घरों में रिलीज नहीं हो सकी, वरना वह फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन की डेब्यू फिल्म बन जाती।
इंटरव्यू के दौरान ही राहुल ढोलकिया ने बताया कि फिल्म बनाते समय डायरेक्टर शशिलाल नायर अजीबोगरीब डिमांड किया करते थे। राहुल ढोलकिया ने बताया कि निर्देशक एक ग्रैंड कैनयन में एक्शन सीन को शूट करना चाहते थे, जहां बड़े-बड़े पत्थर गिरते हैं उन्हें हर पत्थर एक कमरे के साइज का चाहिए था और उन्होंने वैसे हजार पत्थरों की डिमांड की थी। जब उनसे यह पूछा गया कि दृश्य कितने टेक में फिल्माया जाएगा, तो वह नाराज हो गए। राहुल ढोलकिया ने बताया कि आधा समय इन्हीं बातों में चला जाता था और फिल्म कभी भी पूरी नहीं हो सकी।