फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: साउथ एक्टर प्रभास की कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर ली है। कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड पर 1100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है। अब फैंस ओटीटी प्लेटफार्म कल्कि 2898 एडी का वेट कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने के बाद अब कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाका मचाने के लिए तैयार हो गई है। चलिए जानते हैं कि कल्कि 2898 एडी किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी।
कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। दरअसल, साउथ की फिल्म रिलीज के 4-5 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो जाती है। हालांकि कल्कि 2898 एडी को लेकर पहले ही ऐसा करार हुआ था कि फिल्म रिलीज के आठ हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। इस हिसाब से कल्कि 2898 एडी रिलीज के आठ हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम किरदार में शामिल हैं। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित है और कल्कि की कहानी बताती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं प्रभास श्रद्धेय हिंदू देवता विष्णु के अवतार, भैरव की भूमिका निभा रहे हैं।
कल्कि 2898 एडी ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 128.5 करोड़ रहा। कल्कि 2898 एडी ने शनिवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 627.85 करोड़ रुपये हो गए हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी हो चुकी है।
प्रभास ने कल्कि की रिलीज के साथ पूरे देश में खूब सुर्खियां बटोरीं है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही एक नया स्टैंडर्ड भी सेट किया है और साथ ही फैंस को एक अनोखी और कभी ना देखी गई दुनिया में ले गई है। यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है और अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसने तेलुगु और भारतीय फिल्मों के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।