
मनोज तिवारी पर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार रानी चटर्जी और मनोज तिवारी साथ में कई फिल्में कर चुके हैं। इन दोनों ने साथ में साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ की थी। ये फिल्म सुपरहिट रही। इसके साथ ही ये जोड़ी भी काफी हिट रही। हाल ही में रानी ने अपने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रानी को कई फिल्मों से बाहर निकलवाया है।
हाल ही में रानी चटर्जी ने यूट्यूब चैनल रियल टॉक को एक इंटरव्यू दिया है। भोजपुरी एक्ट्रेस ने मनोज तिवारी पर इस दौरान कई आरोप भी लगाए। रानी का आरोप है कि मनोज तिवारी ने उन्हें कई फिल्मों से बाहर निकलवाया। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ‘शुरु में मुझे लगता था वो काफी सपोर्टिव हैं। कई ऐसी फिल्में रहीं, जिसमें मुझे फाइनल किया गया, डेट्स फिक्स हो गईं और बजट तक तय हो गया, लेकिन लास्ट में मुझे ही हटा दिया गया। कुछ लोगों ने मुझे बताया कि ये मनोज तिवारी की वजह से हुआ है। पर मैं सोचती थी ऐसा कैसे हो सकता है। वो तो मुझसे इतने अच्छे से मिलते हैं। बॉम्बे आते हैं, तो मिलने के लिए घर भी आते हैं।’
रानी ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, ‘एक बार एक फिल्म बन रही थी विधाता। मनोज तिवारी, रवि किशन, नगमा और दिनेश लाल निहरुआ हम सभी इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थे। सारी चीजें हुई और तभी मुझे पता चला कि मुझे तो फिल्म से निकालने की बात चल रही है। तो मेरे लिए घबराहट ये हो रही थी उस वक्त कि इतनी बड़ी फिल्म से मुझे मुहूर्त पर जाने के बाद हटा दिया जाएगा, तो इसका मुझ पर कितना असर पड़ेगा। बहुत दुआ की कि ऐसा ना हो, लेकिन फाइनली इस बार भी मुझे हटा दिया गया। तब मैंने मनोज जी को कॉल किया और पूछा आपको मुझसे क्या दिक्कत है। इस पर उन्होंने कहा मुझे कोई दिक्कत नहीं है। रानी ये सब तो प्रोड्यूसर का फैसला होता है।’
यह भी देखें-अनिरुद्धाचार्य महाराज को बिग-बॉस 18 में कदम रखना पड़ा भारी, लोगों से मांगते फिर रहे हैं माफी
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म से निकलवाने वाली बात पर मनोज तिवारी पूरी तरह से मुकर गए थे। रानी ने मनोज तिवारी को कॉल करके रहा, ‘सुनिए यहां पर इस इंडस्ट्री में एक हीरो की इतनी ही औकात है कि वो मुझे सिर्फ एक फिल्म से निकाल सकता है और वो मेरे साथ कुछ नहीं कर सकता।’






