
आलिया भट्ट ने सामंथा प्रभु के लिए कह दी ऐसी बात, सुनते ही रोने लगी एक्ट्रेस (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
हैदराबाद: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। आलिया की फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। जिगरा की प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट मंगलवार को हैदराबाद गई थीं। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा कई बड़े सेलेब्स मौजूद थे। इस दौरान वहां सामंथा रुथ प्रभु भी मौजूद थीं। आलिया ने इस इवेंट के दौरान सामंथा रुथ प्रभु की खूब तारीफें कीं।
वासन बाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म जिगरा के इवेंट में डायरेक्टर त्रिविक्रम, एक्टर राणा दग्गूबाती और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जैसे कई बड़े सेलेब्स मौजूद थे। इस दौरान आलिया ने वहां आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए एक स्पीच दी। स्पीच में आलिया ने सामंथा के लिए कुछ ऐसी बात कहीं कि उसे सुनकर सामंथा इमोशनल हो गईं।
आलिया भट्ट अपनी स्पीच में कहती हैं, ‘सैम, मेरी प्यारी सामंंथा। आप ऑन स्क्रीन से लेकर ऑफ स्क्रीन तक सभी जगहों की हीरो हैं। आपके टैलेंट, लचीलेपन और ताकत की मैं तारीफ करना चाहती हूं। मर्दों की इस दुनिया में एक औरत होना आसान बात नहीं है। अपने टैलेंट और मजबूत किक के जरिए आज आप एक मिसाल बन चुकी हैं।’ आलिया की ये बातें सुनकर सामंथा खुद को रोक नहीं पाईं और रोने लगीं। उन्होंने मुस्कान के साथ अपने आंसूओं को रोकने की कोशिश की।
यह भी देखें-रुबीना दिलैक ने करवाया दोनों बेटियों का मुंडन संस्कार, पूरे परिवार ने दिया बच्चियों को आशीर्वाद
आलिया भट्ट ने अपनी स्पीच में ये भी कहा कि उन्होंने सामंथा को मैसेज करके जिगरा के इस इवेंट में आने के लिए रिक्वेस्ट की और वो तुरंत मान गईं। साथ ही आलिया ने डायरेक्टर त्रिविक्रम से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो सामंथा और उन्हें साथ में लेकर एक मूवी करें। इस बारे में बात करते हुए आलिया आगे कहती हैं, ‘आमतौर पर एक्ट्रेसेस कंपीटीशन करती हैं, लेकिन हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं है। मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी फिल्म के प्रमोशन में यहां एक पैन इंडिया सुपरस्टार भी शामिल है।’






