Alia Bhatt ने बिल्डिंग तक पीछे आने पर पैपाराजी को लगाई छाड़ (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Alia Bhatt Angry On Paparazzi: अपनी फिल्म जिगरा को लेकर इन दिनों आलिया काफी बिजी हैं और सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें वेंदाग रैना भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच आलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में दिख रही हैं। एक्ट्रेस पैपाराजी पर अपना गुस्सा निकालती दिख रही हैं। इसको लेकर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जानिए आखिर क्यों पैपराजी पर आलिया का गुस्सा फूटा?
पैपाराजी अच्छे क्लिक्स के लिए कई बार सेलेब्स का पीछा करने लगते हैं और उनके पीछे-पीछे ही चलने लगते हैं। अक्सर वो ध्यान नहीं देते और सेलेब्स के काफी पीछे चले जाते हैं। कुछ ऐसा ही आलिया के साथ भी हुआ। आलिया अपनी टीम के साथ बिल्डिंग के अंदर जा रही थीं, तभी कुछ पैपराजी उनके पीछे बिल्डिंग की लिफ्ट तक आ गए। आलिया को कैप्चर करने के चक्कर में पैपराजी बुरी तरह से आलिया के गुस्से के शिकार हो गए।
पैपराजी की इस हरकत पर आलिया काफी नाराज दिखीं और फिर उन्होंने जमकर उनको लताड़ भी लगाई। हालांकि आलिया की इस हरकत को सोशल मीडिया यूजर्स गलत बता रहे हैं और उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस का गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी देखें-‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को मिली राहत, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाली जनहित याचिका लिया गया वापिस
सोशल मीडिया यूजर्स आलिया के गुस्से की तुलना जया बच्चन से कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स कमेंट करके आलिया को ही लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘जूनियर जया बच्चन मत बनो।’ एक ने लिखा, ‘आलिया ने खोया आपा।’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘आलिया को ये क्या हुआ।’ पहली बार उनके फैंस ने भी पैपराजी पर उन्हें ऐसे गुस्सा होते देखा है।