'IC 814: द कंधार हाईजैक' को मिली राहत (फोटो सोर्स-एक्स)
IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त से स्ट्रीम वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक विवादों के घेरों में लंबे वक्त से बनी हुई है। 1999 की सच्ची घटना पर आधारित इस सीरिज में आतंकवादियों को हिंदू नाम देने के कारण फिल्म को लेकर बड़े स्तर पर विवाद देखने को मिला। इसके लिए नेटफ्लिक्स इंडिया हेड को समन तक भेजा गया। मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया। इस पर नेटफ्लिक्स ने आतंकियों के असली नाम दिखाने का फैसला किया। नेटफ्लिक्स के इस फैसले पर सीरिज के खिलाफ याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय से वापस ले लिया है।
The PIL seeking direction to ban Netflix’s series ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ has been withdrawn from the Delhi High Court. Petitioner through counsel stated that Netflix’s addition of a disclaimer that clarifies the real names of the terrorists involved in the hijacking,… pic.twitter.com/k1dH0pmmZE
— ANI (@ANI) September 6, 2024
सीरिज द कंधार हाईजैक में दिखाए गए कई विवादित सीन्स के कारण मेकर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। दरअसल फिल्म में आतंकवादियों को उनके असल नाम की जगह हिंदू नामों के साथ सीरिज में दिखाया गया, जिसको लेकर विवाद शुरु हुआ। मामले के कोर्ट में पहुंचने के बाद नेटफ्लिक्स ने आतंकियों के असली नाम दिखाने का फैसला किया। नेटफ्लिक्स के इस फैसले के बाद याचिकाकर्ता ने भी अपनी याचिका को कोर्ट से वापिस लेने की बात कही। इससे नेटफ्लिक्स को राहत की सांस मिली है।
नेटफ्लिक्स के नए संशोधन के फैसले के बाद अब दर्शकों को सीरिज में पाकिस्तानी आतंकवादियों के असली नाम देखने को मिलेंगे। पहले सीरिज में शाकिर को ‘शंकर’ और मिस्त्री जहूर इब्राहिम को ‘भोला’ नाम के नाम से दिखाया जा रहा था। इब्राहिम अतहर का नाम ‘चीफ’, सनी अहमद काजी का नाम ‘बर्गर’ और शाहिद अख्तर सईद का नाम ‘डॉक्टर’ दिखाया जा रहा था। अब नए फैसले के बाद सीरीज के डिस्क्लेमर में बदलाव के साथ इसे दिखाया जाएगा।
द कंधार हाईजैक सीरीज में विजय वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। पंकज कपूर, नसीरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा, पत्रलेखा, मनोज पाहवा, दीया मिर्जा और पूजा गौर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।