हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने फिर किया कमबैक (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या लंबे समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर फैंस को हैरान कर दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। तलाक के तुरंत बाद नताशा बेटे के साथ होमटाउन लौट गई थीं। हाल ही में उन्होंने फिर से मुंबई में वापिसी की है। अब उन्होंने फिर से अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना शुरु किया है। नताशा ने हार्दिक से अलग होने के लंबे समय बाद नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है। नताशा ने अपने म्यूजिक वीडियो का पहला लुक भी शेयर किया है।
जल्दी ही नताशा एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘तेरे करके’ है। नताशा इस पोस्टर में सिंगर प्रीत इंदर के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्टर पर नताशा के लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है। पोस्टर शेयर करके हुए नताशा ने लिखा, ‘TereKrke की धुन पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए।’ कल इसका टीचर भी रिलीज होने वाला है। बहुत ही लंबे वक्त के बाद नताशा किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। फैंस उनके लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं।
नताशा के इस पोस्ट पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह अब अपने बच्चे के लिए काम कर रही है!! सशक्त महिला।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘शुभकामनाएँ नताशा। आपको इंडस्ट्री में वापस देखकर खुशी हुई।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कड़ी मेहनत करने वाली माँ… ढेर सारी सराहना… कमाल करती रहो।’
नताशा के इस पोस्ट पर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कुणाल ने कमेंट करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने नताशा के इस पोस्ट पर एक ब्लैक हार्ट पोस्ट किया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें, तो नताशा अब अपना पूरा फोकस अपने काम पर करना चाहती हैं।