
बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस प्रियंका मोहन, भारी भीड़ के चलते टूटकर गिरा स्टेज (फोटो सोर्स-एक्स)
तेलंगाना: एक्ट्रेस प्रियंका मोहन हाल ही में तेलंगाना में हुए एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचीं। इस हादसे में उन्हें थोड़ी-बहुत चोटें आई हैं। दरअसल गुरुवार, 3 अक्टूबर को तेलंगाना के तिरुर में एक्ट्रेस एक शॉपिंग मॉल की ओपनिंग में पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेता झांसी रेड्डी भी थीं। बताया जा रहा है इस दौरान अचानक स्टेज गिर पड़ा। इस हादसे में झांसी रेड्डी समेट तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस प्रियंका मोहन को भी हल्की-फुलकी चोटें आई हैं।
एक्ट्रेस प्रियंका मोहन ने इस घटना के बाद चिंतित फैंस के लिए अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘आज टोरूर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान हुई दुर्घटना के आलोक में, मैं अपने शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं और भाग्यशाली हूं कि मामूली चोटों के साथ बच गई। जिन लोगों को इस घटना में कोई चोट आई है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। मैं उन सभी को प्यार और देखभाल के संदेशों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जो मुझे भेजे गए, धन्यवाद।’
In light of the accident that occurred at an event I had attended in Torrur today, I wanted to let my well wishers know that I’m okay and was lucky to escape with minor injuries.
My prayers and wishes for a speedy recovery to those who may have suffered any injuries in the… — Priyanka Mohan (@priyankaamohan) October 3, 2024
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तिरुर में हुई इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टेज पर काफी लोग खड़े हैं और अचानक से स्टेज टूटकर गिर जाता है। कुछ सेकेंड में स्टेज पर खड़े सभी लोग वहां गिर पड़े। इससे आसपास खड़े लोगों में शोर मच गया। इस हादसे में प्रियंका को मामूली चोटें आई हैं। इसके तुरंत बाद एक्ट्रेस वहां से निकल गई थीं।
Actress #PriyankaMohan narrowly escapes harm as the stage collapses during the Kasam Shopping Mall inauguration in Thorrur town Palakurthy mla @YJR_INC injured 🤕 pic.twitter.com/CpPct7EqA3 — 000009 Aarathi (@ui000009) October 3, 2024
यह भी देखें-शादीशुदा एक्टर के प्यार में पागल हो गई थी कंगना रनौत, नशे की हालत में की थी ये अजीब हरकत
प्रियंका मोहन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्दी ही जयम रवि स्टारर ‘ब्रदर’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी और जयम रवि की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिससे फैंस को ये लगा कि इन दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि वो तस्वीरें ‘ब्रदर’ फिल्म के शूट की थीं।






