
शादीशुदा एक्टर के प्यार में पागल हो गई थी कंगना रनौत (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन का नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। हालांकि काजोल से शादी के बाद भी उनका नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका था। जिसके बाद हर तरफ इन दोनों के प्यार के ही चर्चे थे। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं क्विन कंगना ही हैं। बहुत कम लोगों इन दोनों के अफेयर के बारे में जानते हैं। कंगना अजय के प्यार में इस कदर पागल हो गई थीं कि अपनी कलाई तक काटने को तैयार थीं। आइए जानें इनके अफेयर का किस्सा..
कई मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की बीच नजदीकियां तब बढ़ीं जब ये दोनों फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसा भी कहा जाता है कि कंगना-अजय काफी टाइम साथ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन दोनों ने एक-दूसरे को कैजुअली डेट किया था। कहा जाता है इन दोनों के अफेयर की खबरें तब सामने आने लगीं, जब अजय देवगन ने अपनी फिल्मों में कंगना को कास्ट करने के लिए मेकर्स पर प्रेशर देना शुरु किया। कहा जाता है इसी वजह से कंगना को रास्कल और तेज में अजय के साथ कास्ट किया था।
अजय और कंगना के अफेयर की खबरें जब काजोल के कानों तक पहुंची, तो उन्होंने अजय को सीधे शब्दों में धमकी दे डाली। उन्होंने अजय को साफ कह दिया था कि अगर उन्होंने कंगना के साथ काम किया, तो वो उन्हें छोड़ देंगी और बच्चों को भी साथ लेकर चली जाएंगी। इसके बाद अजय ने अपने परिवार को चुना और कंगना से दूरी बना ली।
यह भी देखें-शिल्पा शेट्टी हुई मां दुर्गा की भक्ति में लीन, दिखाई माता की चौकी की खास झलक, वीडियो हुआ वायरल
फिल्म मैगजीन ‘स्टारडस्ट’ के मुताबिक, कंगना अजय के प्यार में इस कदर पागल हो गई थीं कि उन्होंने अपनी सारी हदें पार कर दीं। शूट खत्म होने के बाद जब अजय अपने होटल रूम में गए, तो कंगना नशे में उनके पीछे कमरे में आ गई। एक्ट्रेस इतने नशे में थीं कि उन्हें खड़े होने का भी होश नहीं था। इसके बाद उन्होंने अजय की धमकी दी अगर उन्होंने उनके रिश्ते के लिए कुछ नहीं किया, तो वो अपने हाथ की नस काट लेंगी। उस वक्त अजय ने कंगना को संभाला और फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरी आ गई।






