यवतमाल जिला परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Yavatmal News In Hindi: यवतमाल जिले की 16 पंचायत समितियों का कामकाज बिगड़ने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की ने कड़ा रुख अपनाया है। सीईओ ने सभी बीडीओ को चेतावनी दी है कि 31 अगस्त तक प्रशासन दुरुस्त करें, वरना कार्रवाई तय है।
पिछले एक साल से यवतमाल की पंचायत समितियों में प्रलंबित मामले, कोर्ट-कचहरी के मुकदमे, कर्मचारियों को सेवा संबंधी लाभ व पेंशन में विलंब जैसी समस्याएं बढ़ी हैं। कई बीडीओ अपने कार्यक्षेत्र के कार्यालयों की जांच तक नहीं कर रहे, यह बात सीईओ के संज्ञान में आते ही अब सख्त कदम उठाए गए हैं।
अब सहायक प्रशासन अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी और कनिष्ठ लेखा अधिकारी पंचायत समितियों में जाकर दफ्तर जांच करेंगे। उनकी विस्तृत रिपोर्ट 31 अगस्त तक सीईओ को सौंपी जानी है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में होगी 15631 पुलिसकर्मियों की भर्ती, महायुति सरकार ने दी मंजूरी
इस कार्रवाई से गांव स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों के लंबित प्रकरण निपटने की उम्मीद है। पेंशन, सेवा लाभ जैसी अटकी फाइलें आगे बढ़ेंगी। वहीं पंचायत समिति कार्यालय में बैठने वाले कर्मचारियों को जांच के दौरान जवाब देने की पूरी तैयारी करनी होगी। सीईओ के कड़े कदमों से बीडीओ को अब कारभार सुधारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।