निकाय चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Yavatmal Municipal Council Election: चुनाव में अब सिर्फ यवतमाल नगरपरिषद चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। अब 2 दिसंबर की बजाय 20 दिसंबर को नगराध्यक्ष पद समेत सभी नगरसेवक पदों के लिए मतदान होने की संभावना है। इस संबंध में जिलाधिकारी विकास मीना ने रविवार की देर रात आदेश जारी किए।
राज्य चुनाव आयोग ने 29 नवंबर की रात को संशोधित चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। उसके अनुसार यवतमाल नगरपरिषद का चुनाव टाल दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जिन नगरपालिका व नगरपंचायतों में न्यायालयीन अपील लंबित थी, उनके लिए संशोधित कार्यक्रम लागू किया जा रहा है।
1966 के महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव नियम के नियम 17 (1) के तहत जिन सीटों पर कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी, उनके चुनाव स्थगित किए गए थे। अब आयोग के निर्देशानुसार उन्हीं सीटों के लिए नया चुनाव कार्यक्रम लागू होगा।
यवतमाल जिले में जिन सीटों पर सुधारित कार्यक्रम जारी होगा, उनमें यवतमाल नगरपरिषद का नगराध्यक्ष व सभी प्रभागों के चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इसके अलावा वणी नगरपरिषद का प्रभाग 14 (क), दिग्रस नगरपरिषद के प्रभाग 2 (ब), 5 (ब), 10 (ब) तथा पांढरकवडा नगरपरिषद के प्रभाग 8 (अ) और 11 (ब) शामिल हैं।
यवतमाल को छोड़कर जिले की अन्य नगरपरिषदों में केवल स्थगित की गई नगरसेवक सीटों पर ही नया कार्यक्रम लागू होगा, यानी वहां 20 दिसंबर को मतदान होगा। लेकिन यवतमाल नगरपरिषद में स्थगित सीटों में नगराध्यक्ष पद भी शामिल है। नियमों के अनुसार, जहां अध्यक्ष पद स्थगित हो, वहां पूरी नगरपरिषद का चुनाव स्थगित करना अनिवार्य होता है।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ दो, 11000 वोट दिलवाता हूं..चांदवड में EVM ‘मशीन डील’ की ऑडियो क्लिप वायरल, BJP के वोट फिक्स!