यवतमाल चुनाव (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Local Body Elections: यवतमाल जिले की 9 नगर परिषद और एक नगरपालिका के लिए मंगलवार को 390 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान का अधिकार निभाया। मामूली घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले में नगराध्यक्ष पद के 76 और सदस्य पद के 1081 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ है।
इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 21 दिसंबर को होगा। यवतमाल को छोड़कर दिग्रस, पुसद, उमरखेड, नेर, दारव्हा, वणी, घाटंजी, आर्णी और ढाणकी नगरपंचायत सहित कुल दस पालिकाओं में मंगलवार, 2 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक 390 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया।
मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए, मतदान केंद्राध्यक्ष, मतदान कर्मचारी, क्षेत्रीय अधिकारी, सूक्ष्म निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी केंद्रों पर कार्यरत थे। इसके अलावा, मतदान प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था। सभी केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू की गई।
यह भी पढ़ें – विदर्भ में औसतन 68% हुआ मतदान, 104 साल की दादी ने भी डाला वोट, भारी मतदान के साथ कुछ जगहों पर हंगामा
सुबह के सत्र में कड़ाके की ठंड के कारण मतदाता अधिक बाहर नहीं निकले। इसके परिणामस्वरूप, 12 बजे तक केवल 18 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, सुबह 9:30 बजे तक केवल 7:30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लेकिन दोपहर के समय मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आए। इसी कारण मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ता गया। इसके अनुसार, दोपहर 1:30 बजे तक 31.63 प्रतिशत और 3:30 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।