चोरी की घटना के बाद ज्वेलर्स की दुकान में जांच करती पुलिस (फोटो नवभारत)
Yavatmal Jewelers Shop Theft News: यवतमाल जिले के महागांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले हिवरा (संगम) के मेन बाजार लाइन में स्थित खंडेलवार ज्वेलर्स और साई ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार 21 की रात 3:35 बजे चोरी की। चोरों का चेहरा पूरी तरह से रुमाल से ढका हुआ था और उनकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
खंडेलवार ज्वेलर्स के दुकान के चैनल गेट और मेन गेट के ताले तोड़कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। दुकान के काउंटर में रखे चांदी के दो कड़े, 70 चांदी की अंगूठियां, छोटे बच्चों के हाथ के चांदी के कड़े, चांदी की एक पोत, सोने की नाक की बेसर और लगभग 9,000 रुपये नकद लेकर चोर फरार हो गए। कुल चोरी की कीमत आज के बाजार भाव के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
वहीं साई ज्वेलर्स के दुकान में भी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर प्रवेश किया। हालांकि तिजोरी नहीं खुल सकी, इसलिए चोरों को वहां केवल छोटी नकद राशि ही मिली।
इसी दौरान, भुसार के व्यापारी बाबाराव कदम के घर के सामने पल्सर कंपनी की बाइक और किरण जामकर के घर के सामने उनके कामगार की पल्सर बाइक भी चोरी हो गई। खंडेलवार ने तुरंत महागांव पुलिस को सूचना दी। चोरी की शिकायत महागांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें:- ताड़ोबा के जंगल फिर होंगे हरे-भरे, महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च किया 100 करोड़ का रिवाइल्डिंग प्रोजेक्ट
इसके बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी हनुमंत गायकवाड़, महागांव पुलिस स्टेशन के निरीक्षक धनराज निले, उपनिरीक्षक अमोल राठोड, विशाल गेडाम, दीपक मालर, सुनील जाधव, नेताजी निर्मलकर और विवेक पारटकर सहित पुलिस कर्मियों ने दोनों दुकानों का निरीक्षण किया। पुसद की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने भी घटनास्थल पर तुरंत जांच की।
चोरों ने हिवरा (संगम) क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। पिछले एक साल में दर्जनों घरों में चोरी, बाइक चोरी, कृषि सामग्री और पशु चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। पूरे तहसील में चोर सक्रिय हैं। स्थानीय जनता लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान है और पुलिस की कार्रवाई न होने के कारण नाराजगी व्यक्त कर रही है।